संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी Mahua Moitra, सांसद ने मांगा था 5 नवंबर के बाद का समय

0

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सांसद महुआ मोइत्रा के ऊपर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के लगे आरोप को लोकसभा की एथिक्स कमेटी जांच कर रही है. वहीं टीएमसी सांसद (Mahua Moitra) के आग्रह पर एथिक्स कमेटी ने अब उन्हें 31 अक्टूबर की बजाय 2 नवंबर को सुबह 11 बजे कमेटी के सामने पेश होकर अपने बचाव में तथ्यों को रखने को कहा है.

महुआ ने मांगा था 5 नवंबर तक का समय

बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में शिकायत करने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई की गवाही के बाद लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने अपना पक्ष रखने के लिए महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाया था. वहीं टीएमसी सांसद ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को पत्र लिखा. जिसमें यह बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में पहले से निर्धारित कार्यक्रमों के कारण 4 नवंबर से पहले दिल्ली नहीं आ सकती हैं. इसलिए उन्होंने समिति 5 नवंबर के बाद कभी भी पेश होने का समय मांगा था.

ये भी पढ़ें- परीक्षा में पूछे गए इस्लाम से जुड़े 10 सवाल, Giriraj बोले- बिहार में हुआ संस्कृत का इस्लामीकरण

एथिक्स कमेटी ने महुआ को 2 नवंबर को पेश होने को कहा

दरअसल लोकसभा सचिवालय ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के पत्र का संज्ञान लेते हुए. एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर के निर्देश पर उन्हें पत्र लिखकर कमेटी के सामने 2 नवंबर को 11 बजे पेश होने के लिए कहा है. इसके साथ ही एथिक्स कमेटी ने पत्र में यह भी साफ कर दिया है कि मामले की गंभीरता और संसद के सम्मान से जुड़ा मामला होने की वजह से इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sharad Pawar पर हमले को लेकर Sanjay Raut का PM Modi को जवाब, कहा- PM को है भूलने की बीमारी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.