Mahua Moitra की मुश्किलें बढ़ी, लोकसभा की आचार समिति ने 31 अक्टूबर को पेश होने को कहा

0

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस से सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल पिछले दिनों भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था. बता दें कि संसद में सवाल पूछने के बदले रिश्वत मामले में सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. लोकसभा की आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने कहा कि टीएमसी सांसद (Mahua Moitra) के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गृह और आईटी मंत्रालय से मदद लेंगे.

निशिकांत दुबे ने लगाया था आरोप

बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत दर्ज करते हुए मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों के समर्थन में देहाद्राई द्वारा साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला दिया था. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आरोपों की जांच के लिए लोकसभा की आचार समिति के पास भेज दिया था.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Tejasswi Prakash ने कातिल लुक से मचाई धूम, यूजर्स बोले- संस्कारी लड़की

कैसे मुश्किलों में आई महुआ मोइत्रा

दरअसल भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. भाजपा सांसद का दावा है किया कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जानकारी उन्हें सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहादराई ने दी थी. वहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को आधारहीन और मानहानिकारक बताया और भाजपा सांसद और देहादराई के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कर दिया.

ये भी पढ़ें- पिज्जा खाते वक्त मिली थी बॉलीवुड की इस हसीना को पहली फिल्म, एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.