TMC सांसद Mahua Moitra की बढ़ी मुश्किलें, Cash For Query मामले में CBI करेगी जांच

0

Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. Cash Query मामले में सुनवाई करते हुए लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी कर दिया है. संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के आरोप के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप दर्ज है. जिसको लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार (8 नवंबर) को बड़ा दावा किया.

निशिकांत दुबे ने दावा किया, कि लोकपाल ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी कर दिए हैं. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया.”

सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया आरोप

लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में आरोप लगाया थास, कि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर अडानी ग्रुप के मामले में मोइत्रा ने संसद में सत्ता पक्ष से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा, कि हीरानंदानी ने मोइत्रा मोइत्रा के सांसद वाले लॉगिन का प्रयोग करके विभिन्न स्थानों से संसद की कार्रवाई के दौरान पूछने के लिए प्रश्न दर्ज किए.

ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

महुआ मोइत्रा ने किया पलटवार

TMC सांसद मोइत्रा ने इस बीच कहा, कि मीडिया जो मेरी प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन कर रहे हैं. उनसे कहना है, कि CBI को 13 हजार करोड़ रुपये के अडानी कोल घोटाले के मामले में पहले FIR दर्ज करनी होगी. मोइत्रा ने आगे कहा, कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध FPI स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय अधिकार क्षेत्र वाले बंदरगाहों और हवाई अड्डों को खरीद रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, कि CBI आपका स्वागत है. आओ और मेरे जूते गिनो.

ये भी पढ़ें- Maxwell के तूफान में उड़ा Afghanistan, दोहरा शतक लगाकर Australia को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.