Mahua Moitra ने एथिक्स कमेटी के सामने दर्ज कराया बयान, कहा- निजी रिश्ते खराब होने से दर्ज कराई शिकायत
Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ऊपर पिछले दिनों घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे थे. जिसका शिकायत भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा के एथिक्स कमेटी के सामने की थी. इसी मामले में आज लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने टीएमसी सांसद (Mahua Moitra) पेश हुई. सूत्रों के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने मौखिक बयान दर्ज कराया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि झगड़े की वजह निजी रिश्ते खराब होना है. इसी वजह से शिकायत की गई है. बता दें कि पूछताछ से पहले हुई मीटिंग में विपक्षी सांसदों ने महुआ मोइत्रा का बचाव किया.
विपक्षी सांसदों ने किया तृणमूल सांसद का बचाव
बता दें कि महुआ मोइत्रा से सवाल जवाब से पहले विपक्षी गठबंधन के सांसदों ने मीटिंग में महुआ मोइत्रा का पक्ष लिया. उन्होंने तर्क दिया कि लॉगिन मेल और लॉगिन पोर्टल अलग-अलग हैं. लॉगिन पोर्टल में OTP फोन पर आता है. राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का सवाल ही नहीं उठता है. दरअसल यह बैठक संसद भवन न्यू एनेक्सी बिल्डिंग में चल रही है. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के साथ सांसद गिरधारी यादव और दानिश अली भी संसद भवन पहुंचे. वहीं एथिक्स कमेटी के सदस्य महुआ से सवाल-जवाब कर रहे हैं. बता दें कि तृणमूल सांसद पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत में महंगे तोहफे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें- विपक्षी गठबंधन को लेकर Nitish Kumar ने दिया बड़ा बयान, कहा- INDIA गठबंधन को तवज्जो नहीं दे रही कांग्रेस
पूछताछ से पहले महुआ ने क्या कहा?
बता दें कि एथिक्स कमेटी को अब तक मिले सबूतों और दस्तावेज़ों के आधार पर महुआ मोइत्रा से पूछताछ हो रही है. वहीं इससे पहले महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर को चिट्ठी लिखकर कई सवाल उठाए थे. तृणमूल सांसद ने पूछा कि क्या ऐसे मामलों को देखने का अधिकार एथिक्स कमेटी के पास है? मोइत्रा ने कहा कि संसदीय समितियों को आपराधिक मामले जांचने का अधिकार नहीं है. इसके अलावा महुआ मोइत्रा ने वकील जय अनंत देहाद्राई और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को कमेटी के सामने फिर बुलाए जाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उनका क्रॉस एग्ज़ामिनेशन करने का मौक़ा दिया जाए. बता दें कि इससे पहले महुआ के संसद अकाउंट को जानकारी सामने आई थी कि 47 बार दुबई से अकाउंट लॉग-इन हुआ था.
ये भी पढ़ें- सूचना मंत्रालय ने विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजने पर Apple को भेजा नोटिस, पूछा- अटैक हुआ इसका सबूत पेश करे कंपनी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.