Mahua Moitra ने लगाए आरोप, कहा- संसद के नियमों का उल्लंघन, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट का दिया हवाला
Mahua Moitra:कथित ‘कैश फॉर क्वेरी’ घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को आज एथिक्स कमेटी के फैसले का सामना करना पड़ेगा. महुआ मोइत्रा ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में कहा कि अध्यक्ष जी, मैंने आपको पहले भी एक पत्र लिखा था, जिसका मुझे अब तक कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन फिर भी मैं यह लिख रही हूं. इस बार ये एक रिकार्ड के रूप में लिखी हूं.
महुआ मोइत्रा का आरोप
यह रिर्पोट चौंकाने वाला है क्योंकि यह मीडिया चैनल अडानी समूह के स्वामित्व में है, जिसके खिलाफ मैंने लोकसभा में कॉर्पोरेट धोखाधड़ी और वित्तीय और प्रतिभूति नियमों के उल्लंघन के बहुत गंभीर मुद्दे उठाए हैं. महुआ मोइत्रा ने आगे आरोप लगाया कि मुझे इसके खिलाफ बोलने के लिए निशाना बनाया गया है. यह बिल्कुल चौंकाने वाला है कि इस समूह के स्वामित्व वाले चैनल की गोपनीय समिति की रिपोर्ट तक पहुंच कैसे है, जो मेरे कथित अनैतिक आचरण का विषय है.
Have not received any replies from my previous letter to Hon’ble @loksabhaspeaker but am placing this on record anyway. pic.twitter.com/StZ23qf9AK
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 9, 2023
ये भी पढ़ें- दिवाली को लेकर Delhi Metro ने जारी की गाइडलाइंस, रात में इतने बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें
अभिषेक बनर्जी ने उठाया सवाल
उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा कि यह पूरी तरह से लोकसभा के नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने दावा किया कि स्पष्ट रूप से लोकसभा की सभी उचित प्रक्रिया और नियम पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं. मेरी पिछली शिकायतों पर प्रतिक्रिया नहीं मिलना भी दुर्भाग्यपूर्ण है. एथिक्स कमेटी की बैठक से पहले अपनी पार्टी के नेता महुआ मोइत्रा के साथ एकजुटता व्यक्त किया और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन रिपोर्टों पर सवाल उठाया. कहा कि महुआ को संसद से निलंबित कर दिया जाएगा. लोकसभा आचार समिति की बैठक से पहले, समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा कि एक रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया गया है और चर्चा के बाद इसे लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- ICC Rankings से छिनी Babar की बादशाहत, Shubman Gill बने वनडे क्रिकेट के नए PRINCE
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.