Mahua Moitra से सांसदी के बाद अब छिनेगा सरकारी बंगला, केंद्र ने थमाया नोटिस

0

Mahua Moitra Govt Bunglow: तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होती हुई नहीं दिख रही हैं. ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में सांसदी गंवाने के बाद अब महुआ को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिला है. नोटिस में सख्त लहजे में कहा गया है कि महुआ मात्रा तुरंत उस बंगले को खाली करें. जिसे उन्हें एक लोकसभा सांसद के तौर पर अलॉट किया गया था. महुआ वर्तमान में इसी सरकारी बंगले में रह रही हैं. संपदा निदेशालय की तरफ से टीएमसी नेता को नोटिस जारी किया गया है. संपदा निदेशालय सरकारी संपत्तियों को मैनेज करने का काम करता है.

पहले भी जारी हो चूका है नोटिस

दरअसल। महुआ को जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर वो खुद से बंगले को खाली नहीं करती हैं तो उन्हें और वहां रह रहे अन्य लोगों को परिसर से बेदखल किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी, तो इसके लिए बलप्रयोग भी किया जा सकता है. बता दें कि संपदा निदेशालय ने अपने नोटिस में कहा है कि महुआ मोइत्रा को बंगला खाली करने के लिए पर्याप्त मौके दिए गए. लेकिन उन्होंने अभी तक खली नहीं किया है. तृणमूल नेता को सात जनवरी को सबसे पहले बंगला खाली करने को कहा गया था. जिसके बाद 2 और बार नोटिस इस संबंध में भेजा जा चूका है.

ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan के साथ अनबन की खबरों पर Aishwarya Rai ने तोड़ी चुप्पी, बोली- वो हैं बेस्ट हसबैंड

कोर्ट का भी खटखटाया था दरवाजा

बता दें कि पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकारी बंगला खाली नहीं करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. परंतु उच्च न्यायालय ने महुआ से कहा कि वह संपदा निदेशालय से अनुरोध करें कि उन्हें अभी बंगले में रहने दिया जाए. अदालत ने कहा था कि अधिकारियों को असाधारण परिस्थितियों में कुछ शुल्कों के भुगतान के आधार पर किसी व्यक्ति को छह महीने तक रहने की इजाजत देते हैं. अदालत ने महुआ को अपनी याचिका वापस लेकर संपदा निदेशालय के पास जाने को कहा था.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भारतीय क्रिकेट के इन सितारों को मिला, जानिए कौन-कौन जाएगा Ayodhya?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.