Mahua Moitra का BJP महिला सांसदों पर आरोप, बोलीं- मेरे चीर हरण पर खामोश रहने के लिए ‘थैंक्यू’
Mahua Moitra: संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोप में फंसी तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आरोप लगाया है. उन्होंने (Mahua Moitra) कहा कि गुरुवार (2 नवंबर) को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने उनसे पूछताछ के दौरान बेहद निजी सवाल पूछकर उनका अपमान किया गया. साथ ही उन्होंने इस पूछताछ की तुलना महाभारत में द्रौपदी के चीर हरण से कर दी है. उन्होंने कहा है कि निजी सवालों के बावजूद एथिक्स कमेटी में शामिल भाजपा की महिला सांसदों ने एक शब्द नहीं कहा.
भाजपा महिला सांसदों पर कसा तंज
बता दें कि 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने सांसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ हुई. वहीं महुआ मोइत्रा ने पूछताछ से बाहर निकलने के बाद कहा कि एथिक्स कमेटी ने अपने सवालों के जरिए मेरा वस्त्र हरण किया. मैं धन्यवाद देना चाहती हूं भाजपा की महिला सांसदों की जो वहां मौजूद थीं और यह सब सुनते हुए भी एक शब्द नहीं बोलीं. दरअसल तृणमूल सांसद ने कमेटी में शामिल भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी और सुनीता दुग्गल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं इन दोनों महिला सांसदों की आभारी हूं. उन्होंने मुझ पर हो रहे व्यक्तिगत हमले का समर्थन खामोश रहकर किया. उन्होंने आगे कहा कि एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर की ओर से जब कथित तौर पर निजी सवाल पूछे जा रहे थे. उस समय वहां मौजूद महिला सांसदों ने विरोध में एक शब्द भी नहीं कहा.
ये भी पढ़ें- Shreyas Iyer ने घरेलू मैदान पर मचाया गदर, छक्कों की भरमार से ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
कब तक आस लगाओगी तुम,
बिक़े हुए अखबारों से,
कैसी रक्षा मांग रही हो
दुशासन दरबारों से |स्वयं जो लज्जा हीन पड़े हैं
वे क्या लाज बचायेंगे
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठालो, अब गोविंद ना आयंगे |— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) November 2, 2023
एथिक्स कमेटी के सदस्यों ने महुआ पर लगाया गलत बर्ताव का आरोप
बता दें कि एथिक्स कमेटी के सामने महुआ मोइत्रा से पूछताछ समाप्त होने के तुरंत बाद भुवनेश्वर से भाजपा महिला सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि जब हीरानंदानी के हलफनामे के बारे में सवाल पूछे गए, तब महुआ मोइत्रा उग्र हो गईं. उन्होंने आगे कहा कि महुआ बहुत आक्रामक, असभ्य, डिफेंसिव और अहंकारी बर्ताव कर रही थीं. साथ ही मोइत्रा ने वहां असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें- अगर आप भी लेने वाले हैं Loan तो हो जाए सावधान, आपकी एक गलती कर सकती है कंगाल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.