15 अगस्त को मंहिद्रा पेश करेगी THAR का इलैक्ट्रिक वर्जन, दक्षिण अफ्रीका में होगा इवेंट

0

Mahindra Thar EV: देश की मशहूर ऑटो कंपनी इस साल धमाकेदार इवेंट करने की तैयारी में है। हाल में आई खबरों के मुताबिक ऐसा लग रहा है, कि इस साल महिंद्रा कंपनी के वैश्विक इवेंट का सबसे शानदार आयोजन होने वाला है। कंपनी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इवेंट को 15 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किए जाने की तैयारियां चल रही है. जिसमें नए यात्री वाहनों के साथ-साथ कुछ कॉमर्शियल वाहनों को भी प्रदर्शित किया जा सकता है. इससे पहले स्कॉर्पियो इन पिकअप के नये मॉडल को प्रदर्शित किए जाने की खबरें आई थीं. लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि महिंद्रा, THAR में नए इलैक्ट्रिक वर्जन को भी इवेंट में प्रदर्शित करेगी. हालांकि, महिंद्रा के थार ईवी की लॉन्च टाइमलाइन पर कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. बाकी 15 अगस्त को इसके अनावरण के समय महिंद्रा थार ईवी मार्केट लांचिंग के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध करवाएगी।

इन नये फीचर्स के साथ होगी THAR EV

कंपनी THAR में ईवी के कांसेप्ट को लांच करने पर काम करने में तेजी से काम कर रही है। साथ ही थार का ईवी वर्जन लांच करने के साथ नये फीचर्स को शामिल कर सकती है। उम्मीद हैं, कि थार ईवी कॉन्सेप्ट में कई एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं. नई थार में मिलने वाला सेटअप वाहन के सभी चार पहियों को 45° के कोण पर घूमने देता है, जो कि ऑफ रोड रास्ते में काफी मदद करेगा। साथ ही इस तकनीक से कम जगह में भी गाड़ी को पार्किंग किया जा सकता है. साथ ही गाड़ी को अचानक जरूरत पड़ने पर वाहन को 360° भी मोड़ा जा सकता है. इसके साथ कई अन्य एडवांस फीचर्स नए अनुभवों को देखते हुए काफी आकर्षक साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.