42 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, 1000 करोड़ से ज्यादा है ‘प्रिंस ऑफ रांची’ की नेटवर्थ
MS Dhoni: भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी जितना अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं उतने ही अपनी कमाई के लिए भी. वहीं इन दिनों कमाई के मामले में वह बड़े-बड़े कप्तानों को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कल यानी 7 जुलाई को माही का जन्मदिन था और जन्मदिन के एक दिन बाद ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, माही की कमाई अब 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है.
एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपये कमाते हैं माही
दुनिया के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. स्टॉक ग्रो के मुताबिक धोनी की कमाई अब 1000 करोड़ के पार पहुंच गई है. अपनी कप्तानी में भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कमाई अब 1000 करोड़ के पार हो गयी है. महेंद्र सिंह धोनी कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी अपने सोशल मीडिया एंडोर्समेंट के लिए 1-2 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. बता दें कि इस एलीट लिस्ट में धोनी के साथ-साथ विराट और सचिन का नाम भी शामिल है.
कप्तानी के मामले में सबसे आगे धोनी
धोनी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी ने बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 2005 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 185 रन बनाए थे. उन्होंने लगभग 200 मैचों में भारत की कप्तानी की है और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय कप्तान हैं. धोनी के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड भी है.