The Elephant Whispers के डायरेक्टर को महावत बोम्मन और बेली ने भेजा कानूनी नोटिस, लगाए गंभीर आरोप
The Elephant Whisperers: साल 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित ओरिजनल शॉर्ट फिल्म ‘The Elephant Whispers’ थी. इस शार्ट फिल्म को महावत कपल बोम्मन और बेली की असल ज़िन्दगी पर बनाया गया था. इस फिल्म को कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया था. फिर एक बार ये फिल्म चर्चाओं में आ गई है।
दरअसल, इस फिल्म के असली हीरो यानी महावत जोड़ी ने अब फिल्म के प्रोड्यूसर कार्तिकी गोंसाल्वेस से सद्भावना के तौर पर 2 करोड़ रुपया की मांग करते हुए उन्हें क़ानूनी नोटिस भेजा है. इस फिल्म के आने के बाद दोनों खूब मशहूर हुए थे. दोनों का कहना है कि उन्हें सरकार ने जो पैसे दिए थे, वो नहीं मिले है।
महावत कपल को नहीं मिला मुआवजा
बोम्मन और बेली को सभी के सामने इस फिल्म के असली हीरो के रूप में पेश किया गया था. पीएम मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से भी फिल्म के प्रोड्यूसर को फाइनेंशियल मदद मिला था. जिसके बाद महावत कपल ने प्रोड्यूसर को कानूनी नोटिस भेजा है, महावत कपल ने उनसे उचित घर, मल्टी पर्पस गाड़ी और आय के आधार पर उनसे भुगतान की मांग की है. दरअसल बोम्मन और बेली का कहना है कि उनसे इन सभी चीजों को देने का वादा पूरा गया था. जिसको पूरा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर सदन में दहाड़ेंगे Rahul Gandhi, लोकसभा सचिवालय ने बहाल की संसद की सदस्यता
निर्माता ने किया मदद से इंनकार
इस पूरे मामले को देख रहे अधिवक्ता मोहम्मद मंसूर को कार्तिकी की ओर से सिख्या एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जवाबी नोटिस मिला है. निर्माता ने किसी भी तरह की मदद के लिए साफ तौर पर मना कर दिया है. उनका कहना है कि वो पहले ही जोड़ी को पैसे दे चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया Kumar Sanu का फैन, Singer से मिलने 1200KM साइकिल चलाकर पहुंचा मुंबई!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.