Mahatma Gandhi की 154वीं जयंती, पीएम मोदी-राष्ट्रपति समेत देश के दिग्गज नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Mahatma Gandhi Jayanti: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 154वीं जयंती है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना सहित तमाम नेता गण ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
पीएम ने दी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के शुभ अवसर पर मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. हम हमेशा उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहेंगे.’ इसके साथ ही देश के अन्य वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना समेत कई अन्य नेता राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
I bow to Mahatma Gandhi on the special occasion of Gandhi Jayanti. His timeless teachings continue to illuminate our path. Mahatma Gandhi's impact is global, motivating the entire humankind to further the spirit of unity and compassion. May we always work towards fulfilling his…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
President Droupadi Murmu paid tributes to Shri Lal Bahadur Shastri, former Prime Minister of India, at Vijay Ghat on his birth anniversary. pic.twitter.com/QBT2obsioU
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 2, 2023
ये भी पढ़ें- Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया
पीएम ने पूर्व PM शास्त्री को किया नमन
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने पूर्व पीएम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा कि उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित नारा आज भी नई पीढ़ी को प्रेरित करता है. भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है. हम भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने और उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.