Maharashtra Politics: ‘शिंदे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं’ शिवसेना का एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष

0

Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में हुई सियासी उठापटक के बीच नेताओं की ब्यानबाजी लगातार जारी है। इसी बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र “सामना” के हवाले से फिर एक बार बीजेपी पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा, कि वर्तमान में एकनाथ शिंदे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिससे डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस को एकनाथ शिंदे के पास मौजूद हथियारों को वापिस ले लेना चाहिए। आपको बता दें कि बीते रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के दूसरे डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण की. उसके बाद उनके साथी अन्य 8 विधायकों ने भी महाराष्ट्र राजभवन में मंत्रीपद की शपथ ली।

 

बीजेपी की पूरे देश में हो रही आलोचना

 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र “सामना” के संपादकीय पेज पर लिखा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने लोकतंत्र की दिन-दहाड़े हत्या की है। उसकी देश के हर कोने में आलोचना हो रही है। अब तो सिर्फ मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या को ही अपनी पार्टी में शामिल कराकर उन्हें पद देना बाकी रह गया है। भाजपा विपक्ष पर लगातार सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करके दुराचार कर रही है। जिसका नतीजा यह हैं कि भाजपा को जोड़-तोड़ के शिवाय देश के विकास, महंगाई, बेरोजगारी तथा भ्रष्टाचार जैसे सामाजिक मुद्दे कहीं दिखाई नहीं दे रहे है।

 

चक्की पासने वाले चलाएंगे सरकार

 

“सामना” जो कि शिवसेना का प्रसिध्द मुखपत्र है, उसमें देवेंद्र फडणवीस पर भी चुटकी ली गई है और कहा गया है कि अब फडणवीस किसको चक्की पीसने के लिए भेजने वाले है। जरा इसका भी खुलासा उन्हें कर देना चाहिए। फडणवीस की भी स्थिति इससे अलग नहीं है. अजित पवार, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल, इन सभी का उनके साथ सरकार में सम्मानपूर्वक प्रवेश करने से अब वे चक्की पीसने के लिए किसे भेजेंगे। अब यह भी देखना दिलचस्प होगा।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.