Maharashtra में दशहरा के मौके पर शिवाजी पार्क से आजाद मैदान तक शक्ति प्रदर्शन, Uddhav-Shinde गुट में होगी कड़ी टक्कर
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में पीछले 3 सालों से राजनीतिक हलचल मची हुई है. वहीं हर साल दशहरा के मौके पर शिवसेना भव्य रैली का अयोजन करती आ रही है. परंतु इस बार शिवसेना उद्धव गुट और शिवसेना शिंदे गुट दशहरा के मौके पर आज रैली करेंगे. वहीं इन रैलियों में आगामी लोकसभा चुनाव (Maharashtra Politics) से पहले का शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. बता दें कि शिवसेना के दोनों गुटों का दावा है कि उनकी रैली में लाखों की संख्या में समर्थक इकट्ठा होंगे. इस बार ठाकरे गुट की रैली शिवाजी पार्क और शिंदे गुट की रैली आजाद मैदान में होगी. बीते 6 दशक से शिवेसना दशहरा के मौके पर रैली आयोजित करती रही है. दोनों गुटों की रैलियों के मद्देनजर मुंबई में पुलिस व्यवस्था सख्त है.
आपलं शिवतीर्थ सजतंय,
तुमच्या स्वागतासाठी! pic.twitter.com/7ACJFJq5dX— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) October 23, 2023
उद्धव गुट ने की रैली में शामिल होने की अपील
बता दें कि दशहरा रैली को लेकर उद्धव गुट की ने सोशल मीडिया पर भी कई वीडियोज साझा की है. जारी वीडियोज में लोगों से आज के रैली में शामिल होने की अपील की गई है. सोमवार (23 अक्टूबर) को जारी किए गए एक वीडियो में शिवसेना के अभी तक के सफर का जिक्र किया गया है. दरअसल इस दशहरा पर रैली के लिए शिवसेना उद्धव गुट ने एक पक्ष, एक विचार और एक मैदान का नारा दिया है.
ये भी पढ़ें- Digvijay Singh ने अखिलेश को लेकर दिया बयान, बोले- वो BJP के साथ नहीं जाएंगे
#शिवसेना #दसरा मेळाव्याच्या पूर्वसंध्येला मुंबईतील आझाद मैदानाला भेट देऊन येथे करण्यात आलेल्या तयारीचा आढावा घेतला तसेच केलेल्या आयोजनात काही बदल सुचवले.
वंदनीय #हिंदुहृदयसम्राट #शिवसेनाप्रमुख #बाळासाहेब_ठाकरे यांचे विचार आणि वंदनीय गुरुवर्य #धर्मवीर #आनंद_दिघे #साहेब यांची… pic.twitter.com/roUhJmbNYV
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 23, 2023
आजाद मैदान में दमखम दिखाएंगे शिंदे
बता दें कि इस दशहर के मौके पर शिवसेना शिंदे गुट ने भी आजाद मैदान में रैली के लिए तैयारी पूरी कर ली है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार (23 अक्टूबर) को आजाद मैदान का दौरा की. शिंदे ने वहां चल रही तैयारियों का जायजा भी लिया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली के लिए अहम निर्देश भी दिए. वहीं एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ साल पहले हमने फैसला किया था बाला साहेब ठाकरे के विचारों को बढ़ाएंगे, हम वहीं कर रहे हैं. शिंदे ने आगे लिखा कि कल इस आजाद मैदान से शिवसैनिकों के मुख से एक बार फिर दहाड़ सुनाई देगी.
ये भी पढ़ें- Armaan Malik ने गर्लफ्रेंड Aashna Shroff से की सगाई, कपल ने सरेआम किया लिपलॉक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.