Maharashtra politics News: शरद पवार को बड़ा झटका, अजित पवार की बैठक में पहुंचे 53 में से 35 विधायक
Maharashtra Politics News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दोनों चाचा-भतीजा गुटों ने आज शक्ति प्रदर्शन किया है। एनसीपी प्रमुख अजित पवार और शरद पवार की ओर से विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया गया। हालांकि, बैठक की बात करें तो इसमें एनसीपी का संख्याबल अजित पवार के समर्थन में ज्यादा दिखा है। पार्टी के 53 में से 35 विधायक उनके साथ बैठक के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में शरद पवार के लिए आने वाले समय में एनसीपी के अस्तित्व को अपने नेतृत्व में रखने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है।
शरद पवार की बैठक में पहुंचे 13 विधायक व 5 मौजूदा सांसद
मुंबई के YB चव्हाण सेंटर में शरद पंवार की तरफ से बुलाई गई। इस बैठक में कुल 13 मौजूदा विधायक व 5 मौजूदा सांसदों ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। 13 विधायकों में अशोक पवार, जीतेंद्र अव्हाड, बालासाहेब पाटिल, अनिल देशमुख, रोहित पवार, चेतन विट्ठल तुपे, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप क्षीरसागर और देवेंद्र भुयार समेत अन्य विधायक शामिल हैं। वहीं 5 सांसदों में सुप्रिया सुले(लोकसभा), श्रीनिवास पाटिल(लोकसभा), अमोल कोल्हे( लोकसभा), फौजिया खान( राज्यसभा), वंदना चव्हाण ( राज्यसभा) मौजूद रहे। 3 एमएलसी में एकनाथ खड़गे, शशिकांत शिंदे और बाबजानी दुर्रानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
वहीं अजित गुट ने भी दिखाई अपनी ताकत
अजित पवार गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी विधायकों समेत प्रदेश, जिला व ताल्लुका स्तर के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। शरद पवार गुट की ओर से जितेंद्र आव्हाड ने व्हिप जारी किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को शरद पवार ने दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है। बैठक में सभी विधायकों का उपस्थित होना जरूरी है। वहीं, अजित पवार गुट की ओर से सुनील तटकारे विधायकों बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं NCP नेता छगन भुजबल ने अजित पवार गुट की बैठक के दौरान कहा कि हम पर कानूनी मामलों के डर से यहां (अजित पवार) के साथ आने का आरोप लगाया जा रहा है। यह सही नहीं है। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल और रामराजे निंबालकर के खिलाफ कोई मामला नहीं है। हम यहां केवल इसलिए हैं क्योंकि आपके (शरद पवार) साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं|