Maharashtra Lok Sabha Election: शरद पवार ने पुतिन से की PM मोदी की तुलना, बीजेपी ने किया पलटवार
Maharashtra Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से किए जाने वाले शरद पवार के बयान की बीजेपी ने निंदा की है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि शरद पवार फ्रस्ट्रेट हो गए हैं इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे है। दरअसल, शरद पवार ने सोमवार (22 अप्रैल) को अमरावती में एक जनसभा को संबोधि करते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी के रूप में नया पुतिन बनाया जा रहा है।
महाराष्ट्र में मीडिया का स्तर काफी नीचे चला गया है
इसके साथ ही विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र में मीडिया का स्तर काफी नीचे चला गया है, प्रचार के निम्न स्तर को देखते हुए, महाराष्ट्र के लोगों के लिए यूपीए के 10 वर्षों की तुलना एनडीए के 10 वर्षों से करना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल में बहुत सारे काम हुए हैं। महाराष्ट्र को 11,000 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज मुक्त ऋण मिला। हमने जनधन खाता खुलवाया 3 करोड़ 42,000 जनधन खाते खोले जा रहे हैं अब से, केंद्र से सारा पैसा उन्हें पूरा मिलेगा।
58 लाख लोगों को अटल योजना का लाभ मिला
बीजेपी महासचिव ने कहा कि 58 लाख लोगों को अटल योजना का लाभ मिला, पीएम मुद्रा योजना में 2 लाख 33 हज़ार करोड़ का कर्ज दिया गया। इनडायरेक्ट रोजगार बढ़ा है। वहीं पहले चरण के चुनाव का जिक्र करते हुए विनोद तावड़े ने दावा किया कि एनडीए के मन मुताबिक लोगों ने वोटिंग की है। आपकी जानकारी बता दें कि महाराष्ट्र में पहले चरण में पांच सीटों का मतदान संपन्न हो चुका है इन पांच सीटों में नागपुर की हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल है, जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में हैं। हालांकि, पहले चरण में महाराष्ट्र में नागपुर सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई पहले चरण की वोटिंग के आंकड़ों पर शरद पवार ने असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि था कि लोगों को बढ़ चढ़कर मतदान करना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।