Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: क्या महाराष्ट्र में पलट सकती है राजनीति? एकनाथ शिंदे के कई सासंद उद्धव ठाकरे के संपर्क में

0

Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ सकती है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। महाराष्ट्र में शिवसेना को 7 सीटें मिली हैं सूत्रों के अनुसार सात में से आधे से ज्यादा सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं।

भारतीय संघीए ऑलियांस की सरकार बनाने के लिए उद्धव ठाकरे गंभीर हैं महाराष्ट्र में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भारतीय संघीए ने एक बड़ी जीत हासिल की है, जिससे शिंदे के नेताओं का मन डोल रहा है। यदि जरूरत पड़ी, उद्धव ठाकरे के सांसद एनडीए से अलग हो सकते हैं और कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं। मंगलवार को सूत्रों ने दावा किया था कि शरद पवार ने जेडीयू और टीडीपी से संपर्क साधा है।

एनडीए को मिला बहुमत

गौरतलब है कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए को बहुमत प्राप्त हुआ है, हालांकि, इस बार कई राज्य ऐसे रहे हैं, जहां एनडीए और भाजपा का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। उनमें से एक राज्य महाराष्ट्र है। यहां राज्य स्तर पर गठित महा जनता अगठबंधन, जिसमें भाजपा-शिवसेना-एनसीपी भी शामिल हैं, को केवल 17 सीटें ही प्राप्त हुई हैं। इसमें भाजपा को 9, शिवसेना को 7 और एनसीपी को 1 सीट मिली है। सूत्रों के अनुसार सात में से अधिकांश सांसद उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं।

एमवीए को 30 सीटों पर मिली है जीत

दूसरी तरफ एमवीए को 30 सीटों पर जीत मिली है, देश में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए को कुल 293 सीटों पर जीत मिली है वहीं, इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके बाद इंडिया गठबंधन की नेताओं की ओर से ये दावा भी किया जा रहा है कि उनकी सरकार बनने की अभी भी संभावना है यही वजह है कि सूत्रों के मुताबिक इंडिया गठबंधन के नेता दूसरे दलों से संपर्क करने की कोशिश में है। हालांकि, इंडिया गठबंधन बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा जुटाना इतना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- आखिर अयोध्या में बीजेपी की हार से, जनता सिंगर सोनू निगम पर क्यों भड़क रही है? हुआ सोशल मीडिया पर तमाशा 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.