Anil Ambani: र्थिक संकट से लंबे समय से परेशान चल रहे अनिल अंबानी से महाराष्ट्र सरकार 5 एयरपोर्ट वापिस लेने की तैयारियां कर रही है। राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा सदन में कहा, कि सरकार जल्द ही अनिल अंबानी ग्रुप से लातूर, उस्मानाबाद, नांदेड़, यवतमाल और बारामती एयरपोर्ट वापिस लेने का कदम उठा सकती है।
दरअसल, साल 2008-2009 में महाराष्ट्र सरकार ने 5 एयरपोर्ट के रखरखाव का काम अनिल अंबानी की रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड को सौंपा था। अब अनिल अंबानी की कंपनी ना ही तो एयरपोर्ट का रखरखाव कर पा रही है। और न ही बकाए पैसों की पेमेंट वापिस कर पा रही है।
अनिल अंबानी की कंपनी ने लगाई थी बोली
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड ने नीलामी के दौरान इन सभी पांच एयरपोर्ट्स के लिए सबसे अधिक 63 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा, कि सरकार इस मामले में अटॉर्नी-जनरल से जरूरी कानूनी राय लेगी। कि रिलायंस एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड में बकाया पैसों की कैसे वसूली की जा सकती है। इसके साथ ही, क्या राज्य सरकार इसके बजाय एयरपोर्ट का नियंत्रण पूरी तरह से अपने हाथ में ले सकती है।
अंबानी परिवार से की थी ED ने पूछताछ
हाल ही में कुछ दिनों पहले अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी से विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के पूछताछ की थी। अनिल और उनकी पत्नी पर विदेश में मौजूद संपत्ति को छिपाने और फंड को मूवमेंट करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें: आयरलैंड दौरे पर दिखेगी नई टीम इंडिया, रोहित-हार्दिक नहीं, इस स्टार खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी!
एक वक्त थे तीसरे सबसे अमीर आदमी
फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2007 में अनिल अंबानी की नेटवर्थ लगभग 45 बिलियन डॉलर थी। उस समय वह देश के तीसरे अमीर कारोबारी थे। इसके बाद से उनका कर्ज बढ़ता गया और नेटवर्थ कम होती गई। साल 2020 में अनिल अंबानी ने यूके कोर्ट में कहा था, कि इस समय उनकी नेटवर्थ जीरो है।
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।