Maharashtra की नई DGP बनीं आईपीएस Rashmi Shukla, फोन टैपिंग के आरोपों के बाद हुई थीं चर्चित

0

Maharashtra DGP: महाराष्ट्र के पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. महाराष्ट्र की नई डीजीपी आईपीएस रश्मि शुक्ला नियुक्त की गई हैं. दरअसल फोन टैपिंग केस में नाम आने के बाद रश्मि सुर्खियों में आई थीं. वहीं राज्य की सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी होने के चलते उन्हें ये कमान सौंपी गई है. महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि रश्मि शुक्ल पुलिस महकमे में रजनीश सेठ की जगह लेंगी. वो 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

फोन टैपिंग मामले में आया था नाम

बता दें कि पुलिस महानिदेशक के संभावित पद के लिए वरिष्ठता सूची में रश्मि शुक्ला का नाम सबसे ऊपर है. जहां एक तरफ चर्चा थी कि शुक्ला को मुंबई पुलिस का कमिश्नर बनाया जाएगा. वहीं उन्हें महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है. बता दें कि रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला पुलिस महानिदेशक होंगी. राज्य में फोन टैपिंग मामले में रश्मि शुक्ला का नाम काफी सुर्खियों में रहा था. फोन टैपिंग मामले की जांच महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान की गई थी. इस मामले में रश्मि शुक्ला पर आरोप लगा था. उन पर मंत्रियों और नेताओं के फोन टैप करने का आरोप लगा था. दरअसल रश्मि शुक्ला उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की करीबी मानी जाती हैं.

ये भी पढ़ें- दक्षिण फतह की तैयारी में जुटी BJP, रामेश्वरम से चुनाव लड़ सकते हैं PM Modi

पहली महिला पुलिस महानिर्देशक

बता दें कि केंद्रीय लोक सेवा आयोग की बैठक शुक्रवार 29 दिसंबर को हुई थी. जिसके बाद इस रश्मी शुक्ला का नाम फाइनल किया गया. आखिरकार आज महाराष्ट्र सरकार ने शुक्ला की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया. रश्मि शुक्ला को 6 महीने का कार्यकाल मिलेगा. हालांकि, इसके बाद राज्य सरकार इन्हें बढ़ा सकती है. रश्मि शुक्ला 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. महाराष्ट्र पुलिस के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में से एक. उन्होंने सशस्त्र सीमा बल के केंद्र प्रमुख के रूप में भी कार्य किया. साथ ही उन्होंने पुणे पुलिस कमिश्नर के तौर पर भी काम किया.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर Congress-TMC में तकरार बढ़ी , अधीर रंजन बोले- उनसे भीख मांगने कौन गया…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.