पालघर में पत्नी की हत्या कर ऑफिस गया पति, शाम को वापस आकर खुद को किया पुलिस के हवाले
Maharashtra Crime Case: महाराष्ट्र के पालघर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पालघर में हत्या का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जिले के नालासोपारा में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर देता है। हत्या करने के बाद वह ऑफिस चला गया। वहां से लौटने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर देता है। यह सब सुनने में कहानी जैसा भले ही लग रहा हो लेकिन यह सच है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच में जुटी है।
नालासोपारा इलाके का पूरा मामला
पालघर के नालासोपारा इलाके के वलाई पाड़ा में रहने वाले राम गोपाल विश्वकर्मा (26 साल) की शादी 7 साल पहले अनीता विश्वकर्मा (25 साल) के साथ हुई थी। वह मलाड में जॉब करता था। महीने में कुछ दिन के लिए ही वह घर आता जाता था। पुलिस ने बताया कि रामगोपाल ने सोमवार की सुबह पत्नी की गला घोंटकर हत्या की। पत्नी की हत्या के बाद वह ऑफिस पहुंचकर पूरे दिन काम करता रहा। शाम को शिफ्ट खत्म होने के बाद वह वापस आता है। इसके बाद वह पुलिस स्टेशन गया। पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- बॉयफ्रेंड संग शादी रचाने की तैयारी में गोविंदा की भांजी, जानिए कब Arti Singh लेंगी सात फेरे
इस वजह से की हत्या
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राम गोपाल को पत्नी के चरित्र पर शक था। उसे पता चला था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य शख्स से अवैध संबंध हैं। इसी कारण से वह तनाव में था। झगड़े के बाद उसने यह पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- फेसबुक ने कर दिया बड़ा ऐलान, Mark Zuckerberg को होगा 700 मिलियन डॉलर का फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.