Maharashtra के ठाणे में बड़ा हादसा, क्रेन गिरने से 17 की मौत, केंद्र और राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

0

Maharashtra Crane Accident: महाराष्ट्र के ठाणे में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया है. जहां गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक शाहपुर में रात के वक्त हाईवे निर्माण का काम चल रहा था. जिस दौरान गर्डर लॉन्चिंग मशीन करीब 100 फीट नीचे गिर गई. जिसमें स्थानीय पुलिस के मुताबिक अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है. सर्च और रेस्क्यू कार्य तेजी से किया जा रहा है. जहां एसपी ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है. जिस दौरान यह घटना घटी. घायलों को शाहपुर तालुका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन

गौरतलब है कि समृद्धि एक्सप्रेसवे का नाम महाराष्ट्र के गौरव हिन्दू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग रखा गया. इसके पहले चरण का उद्घाटन PM नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 में किया था. यह नागपुर और मुंबई को जोड़ने वाला 701 KM लम्बा हाईवे हैं. यह हाईवे 10 जिलों से होकर गुजरता है. मई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि इस साल के अंत तक ये हाईवे तैयार हो जायेगा.

ये भी पढ़ें: “अब मैसेज भेजा तो डिलीट कर दूंगा…”: Moeen Ali ने 5वें एशेज टेस्ट के बाद फिर से लिया संन्यास

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि घटना बहुत दुखद है. उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और मरने वालों के परिवार को 5 लाख देने का ऐलान किया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हादसे पर ट्वीट करके दुःख जताया और प्रधानमंत्री National Relief Fund से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.