बाज़ार में लगे हैं महादेव एप स्कैम के पैसे, बाजार को दे रहें थें भारी उछाल

0

Mahadev App Scam: बुधवार का दिन घरेलु बाजार के लिए काफी निराशा भरा रहा था. एक दिन पहले के बाजार में बिकवाली का मंज़र देखने को मिला. इस दिन सबसे ज़्यादा मार का शिकार हुआ स्मॉल कैप और मिड कैप. वहीँ अब इससे जुड़ी एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है. बिज़नेस और मार्किट पर नज़र रखने वाली अंग्रेजी अख़बार इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बड़ा दवा पेश किया गया है. ये दावा महादेव स्कैम ऐप से जुड़ा हुआ है.

बाजार में महादेव एप के पैसे

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट ने ये दवा किया है की महादेव एप का करीब 5000 करोड़ रुपया शेयर बाजार में लगा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खासकर ये स्कैम के पैसे स्मॉल कैप सेगमेंट में निवेश किये गए थे. आगे बढ़कर रिपोर्ट में ये भी दवा किया गया है कि पिछले एक साल में स्मॉल कैप और मध्यम कैप में जो उछाल देखि गयी है उसके पीछे इन्ही स्कैम के पैसो का हाथ है. इसके साथ ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से हुई करवाई से भी इसके संकेत मिलते हैं.

ये भी पढ़ें:- CAA लागू होने के बाद पहली बार बोले अमित शाह, मुस्लिम समुदाय के लिये कही ये बात

क्या है मामला

बता दें महादेव एप स्कैम के मामले में अभी प्रवर्तन निर्देशालय जाँच में जूता हुआ है. कुछ दिनों पहले ही प्रवर्तन निर्देशालय ने इस मामले से जुड़े हज़ारों करोड़ रूपए को ज़ब्त किया है. बता दें इस शेयर की कीमत 1,100 हज़ार करोड़ रूपए से भी ज़्यादे के हैं. ये सभी शेयर के पैसे दुबई स्थित एक डीमैट अकाउंट में रखे गए हैं. इसके साथ ही सम्बंधित हवाला ऑपरेटर का नाम महादेव एप सकाम में सामने आया है. साथ ही व्यक्ति की पहचान कोलकाता के हरि शंकर टिबरवाल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें:- Hina Khan के साथ रमज़ान में हुआ कुछ ऐसा, एक वीडियो ने किया खूब परेशान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.