महाभारत के कृष्ण Nitish Bhardwaj ने कहा, मुझे कृष्ण और खुद को मीरा समझकर मैसेज करती हैं महिलाएं

0

Krishna Janmasthmi: महाभारत के कृष्ण के नाम से मशहूर (Nitish Bhardwaj) को उनके नाम से कम बल्कि कृष्ण के नाम से ज्यादा जाने जाते है। यह भी सत्य है, कि एक वक्त ऐसा था जब नीतिश भारद्वाज को लोग असली कृष्ण भगवान मानने लगे थे। जन्माष्टमी का जिक्र हो और नितीश भारद्वाज का नाम न आए, ये संभव नहीं हो सकता. आज इसी खास मौके पर नितीश भारद्वाज ने अपनी बातचीत में अपने शूटिंग के दिनों की यादें शेयर की है। नितीश भारद्वाज कहते हैं, मुझे याद कुछ सालों पहले जब मैं जन्माष्टमी के मौके पर वृंदावन पहुंचा था. वहां मैंने स्थानीय महिलाओं और लोगों के साथ खूब डांस किया. हम डांस में इतने मग्न हो गए थे, कि पता ही नहीं चला कैसे तीन घंटे गुजर गए.

मीरा बन लड़कियां करती हैं मैसेज

कहा जाता था कि उस वक्त दर्शक नितीश को भगवान कृष्ण मानने लगे थे. ऐसे में फैंस से जुड़ी घटना शेयर करते हुए नितीश बताते हैं, मुझे अपनी तारीफ करना बिलकुल भी नहीं पसंद है. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं, जिससे मुझे लोगों से इतना प्यार और विश्वास मिला है. आज के युग में लोगों का विश्वास जीतना काफी मुश्किल काम है। वहां मुझ पर लोग निस्वार्थ भाव से प्यार लुटाते हैं. आज भी फैंस को मेरे अंदर कृष्णा की झलक नजर आता है. इसीलिए मुझे इंस्टाग्राम पर कई महिलाओं के मैसेज आते हैं, जो खुद को मीरा बताती हैं, और मुझे अपना कृष्णा मानती हैं.

ये भी पढ़ें- BJP पर भड़के Bihar के मंत्री Ashok Chaudhary, कहा- ‘वो लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं’

किसे मानते हैं आज की जनरेशन का कृष्ण?

राम… अरुण गोविल और कृष्ण नीतिश भारद्वाज.. आज की इस पीढ़ी में आप किस एक्टर को कृष्ण के रूप में मानते हैं? इसके जवाब में Nitish Bhardwaj ने कहा, कि मैंने श्रीकृष्णा के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की थी. ये उनकी ही कृपा थी जिससे उन्होंने मुझपर प्यार न्यौछावर किया था. उम्मीद है, कि आने वाले समय में मेरे उपर उनकी कृपा जिसपर बरसेगी, उसे भी दर्शकों का उतना प्यार मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Jailer एक्टर Marimuthu का निधन, भयानक वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.