बिहार में माफिया राज का होगा खात्मा, Bihar Crime Control Bill 2024 हुआ पारित

0

Bihar Crime Control Bill: बिहार विधानसभा में गुरुवार (29 फरवरी) को बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 पेश हुआ. जिसके बाद यह विधेयक बहुमत से पारित हो गया. बिहार सरकार सूबे में बढ़ती अपराध, भ्रष्टाचार, बालू-जमीन-शराब माफिया राज को खत्म करने के लिए यह सख्त कानून लाई है. बीते मंगलवार को ही बिहार कैबिनेट की बैठक में ही इस नए कानून के प्रारूप को मंजूरी मिल गई थी. बिहार विधानमंडल के मौजूदा सत्र में आज इसे बिल के रूप में सदन में पेश किया गया. जो पारित हो गया.

यूपी गैंगस्टर एक्ट के तर्ज पर बना!

बता दें कि अपराध, भ्रष्टाचार, माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए यह कदम बिहार सरकार ने उठाया है. यूपी के गैंगस्टर एक्ट की तरह ही बिहार अपराध नियंत्रण 2024 कानून को माना जा रहा है. भ्रष्टाचार से जुड़े जिन मामलों को संगीन अपराध की श्रेणी में नहीं रखा जाता था. इस कानून में उन मामलों को गंभीर मानते हुए उस पर सख्त सजा का प्रावधान रहेगा. सरकारी राशि में गड़बड़ी, सरकारी पैसों का बंदरबांट करने वालों के लिए भी इस कानून में कड़ी सजा का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा स्पीकर ने की Congress के सभी 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, जानिए पूरा मामला?

एक्शन मूड में दिखें सीएम नीतीश

बता दें कि बिहार में जब से एनडीए सरकार बनी है तब से नीतीश कुमार एक्शन के मूड में है. क्राइम करप्शन के मुद्दे पर बिलकुल समझौता करने के मूड में नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक की गई थी. इस बैठक में भ्रष्टाचार और माफिया राज पर सख्त कार्रवाई करने के लिए लाए जाने वाले कानून के प्रारूप को स्वीकृति दी गई. बैठक में कुल पांच प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी.

ये भी पढ़ें:- बिग बॉस 17 के बाद फिर हुआ Ankita Lokhande और Mannara Chopra का आमना-सामना, वीडियो वायरल में देखिए क्या हुआ?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.