Madhya Pradesh News: ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह कौन बनेगा राज्यसभा में सदस्य? क्या कैबिनेट में फिर मिलेगी एंट्री

0

Madhya Pradesh News: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से जीतने के बाद राज्यसभा की सीट खाली होने के कारण एमपी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद, इस सीट पर राज्यसभा के लिए कई नामों की चर्चा शुरू हो गई है। साथ ही एक समान्याय में भी एक सीट खाली होने की संभावना जताई जा रही है, तो बीजेपी के द्वारा इस खाली सीट पर केपी यादव या नरोत्तम मिश्रा में से किसी एक का चयन किया जा सकता है।

सिंधिया का कार्यकाल साल 2026 तक

ज्योतिरादित्य सिंधिया का कार्यकाल साल 2026 तक है सिंधिया जून 2020 में राज्यसभा सांसद चुने गए थे, क्योंकि अब वे लोकसभा के सदस्य हैं, इसलिए उनकी राज्यसभा की सीट खाली हो गई है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार गुना सीट से एक बार फिर जीत हासिल की है उन्होंने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह को पांच लाख 40 हजार 929 वोटों से जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी के आठ सांसद थे, जबकि कांग्रेस के तीन राज्यसभा सांसद थे। फिलहाल, बीजेपी की एक सीट खाली है।

कैबिनेट में फिर आ सकता हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया?

जिस पर बीजेपी केपी यादव या नरोत्तम मिश्रा को भेज सकती है इसके बावजूद, ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार फिर कैबिनेट में जगह मिल गई है। पिछली बार सिंधिया को मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया था, लेकिन इस बार उन्हें दूरसंचार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि और किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। साथ ही, वीरेंद्र कुमार खटीक को भी मौका दिया गया है और उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: चुनाव बाद लाडली बहना योजना पर CM मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया, प्रदेश के 11 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.