CM Mohan Yadav ने लिया SDM पर कड़ा एक्शन, सिंगरौली में महिला से जूता बंधवाने का मामला
Madhya Pradesh News: देश के कुछ नौकरशाह अक्सर ये भूल जाते हैं कि उन्हें जनता की सेवा के लिए सरकार ने रखा है, ना की जनता से सेवा करवाने के लिए. शायद यहीं बात मध्य प्रदेश के अंदर आने वाले एक नौकरशाह भूल गए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव किसी भी तरह की अनुशासनहीनता के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हैं. ताजा मामला सिंगरौली जिले का है. जहां एक एसडीएम के द्वारा एक महिला से जुटे का फीता बंधवाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.
एसडीएम पर मुख्यमंत्री का कड़ा एक्शन
बता दें कि सिंगरौली जिला में SDM द्वारा एक महिला से जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है. इस पर सूबे के मुख्यमंत्री ने कड़ा एक्शन लिया है. मोहन यादव ने कहा कि राज्य में नारी सम्मान सर्वोपरि है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मामले की जानकारी साझा की है. सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि सिंगरौली जिले के चितरंगी मेंं एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है.
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं, हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.
ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य है BJP का एजेंट…, Akhilesh Yadav के करीबी सपा नेता ने की बड़ी मांग
सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है।
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है। – CM@DrMohanYadav51
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2024
ब्यूरोक्रेसी को है मुख्यमंत्री का साफ संदेश
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की सत्ता की कमान संभालने के बाद मोहन यादव शुरू से ही एक्शन मोड में नजर आए हैं. उन्होंने राज्य की ब्यूरोक्रेसी को साफ संदेश दिया है कि आम जनता से बदतमीजी करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि आम जनता के साथ यदि कोई भी अफसर अभद्रता करता है तो उसे किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee का हुआ कार एक्सीडेंट, हादसे पर कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.