कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, चीतों की लगातार मौत से वन्यजीव विशेषज्ञ चिंतित
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए एक और चीते की मौत हो गई है। इस चीते का नाम शौर्य था। शौर्य की मौत से कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है। शौर्य की मौत मंगलवार, 16 जनवरी 2024 को हुई। उसकी मौत की खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा शौर्य की मौत का कारण
वन विभाग के अधिकारियों (Madhya Pradesh News) ने बताया कि शौर्य की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा। उन्होंने बताया कि शौर्य के शरीर पर कुछ घाव भी थे, लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये घाव किस वजह से हुए थे। शौर्य की मौत से कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे पहले भी कूनो नेशनल पार्क में 9 चीतों की मौत हो चुकी है। इनमें 7 चीते वयस्क थे और 2 शावक थे।
ये भी पढ़ें- दिल का दौरा पड़ने से नहीं रहे मशहूर शायर Munawwar Rana, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
चीतों की लगातार मौत से वन्यजीव विशेषज्ञ चिंतित
चीतों की लगातार हो रही मौतों को लेकर वन्यजीव विशेषज्ञ चिंतित हैं। उनका कहना है कि चीतों की मौत के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें इंफेक्शन, जहरीले जानवरों का काटना, शिकारियों का शिकार करना और अन्य चीते के साथ झड़प शामिल हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने चीतों की मौत के कारणों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद इसपर उचित कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें- चीन से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति Mohammed Muizzu ने दिखाए तल्ख तेवर, कहा- भारत 15 मार्च तक हटाएं सेना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.