Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं होगी उन्होंने बताया कि लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजनाओं में राशि जारी की जा रही है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि छह महीने में से तीन महीने आचार संहिता में चले गए हैं। बताया गया कि लाडली बहनों के खाते में 6 महीने में 9 हजार 455 करोड़ राशि दी गई है, जबकि लाडली बालिकाओं के खाते में 34 करोड़ की राशि भेजी गई है। सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 118 करोड़ की राशि का ट्रांसफर किया गया है।
प्रदेश के 11 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश के 11 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए रोजगार दिवस के अवसर पर 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ दिए गए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 80 लाख से भी अधिक किसानों के खाते में 1 हजार 800 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की गई इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने ये भी बताया कि जीएसटी पिछले साल से 28 प्रतिशत बढ़ा है पिछले साल की तुलना में 26 फीसदी अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है।
प्रदेश में प्रतिमा निर्माण की दिशा में काम जारी
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि प्रतिमा निर्माण के मामले में सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है प्रतिमाएं ठोस पत्थर से निर्माण की जाएंगी और किसी से आर्डर पर नहीं मंगवाई जाएंगी। प्रदेश के कलाकारों की सहायता से ही ये मूर्तियां बनाई जाएंगी प्रदेश में प्रतिमा निर्माण की दिशा में भी काम चल रहा है। सीएम मोहन यादव ने आश्वस्त किया कि गांधी सागर मामले का सम्मान्य समाधान निकलेगा। इसीलिए हमारी जमीन अधिक गई और पानी कम मिला था। मुख्यमंत्री ने उज्जैन की तर्ज पर जबलपुर, ग्वालियर, रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का भी ऐलान किया।
ये भी पढ़े- Delhi Water News: क्या दिल्ली में पानी की कमी होगी दूर? उपराज्यपाल ने की हरियाणा के CM से बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।