Madhya Pradesh चुनाव के लिए तैयार की 100 उम्मीदवारों की सूची, इस दिन होगा प्रत्याशियों का ऐलान

0

Madhya Pradesh Elections: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तकरीबन 100 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट तैयार कर ली है. इसका ऐलान कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभा के साथ ही समाप्त होने के साथ किया जाएगा। बताया जा रहा है, यह जन आक्रोश यात्रा 8 या 10 अक्टूबर को समाप्त होने वाली है. इन प्रत्याशियों की सूची का ऐलान इस यात्रा की समाप्ति के साथ ही किया जाएगा.

कमलनाथ ने 100 टिकटों को दिखाई हरी झंडी

मध्यप्रदेश में चुनाव प्रत्याशियों के लिए पहली बार हुई. इस बैठक में कमेटी के सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) भी शामिल हुए. और शुरुआती दौर में ही करीब 100 नामों पर सहमति बन गई. इनमें अधिकतर नाम वर्तमान विधायकों के शामिल हैं. बैठक में कई उन बड़े नेताओं को भी टिकट देने की हरी झंडी मिली है. जो 2018 में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार गए थे. जिनमें अजय सिंह, मुकेश नायक, सुरेश पचौरी और रामनिवास रावत जैसे नेताओं के नाम शमिल हैं.

ये भी पढ़ें- Tripura CM Manik Saha पहुंचे अपने पुराने कार्यस्थल, छात्र का किया इलाज, शेयर की तस्वीरें

कांग्रेस के लिए समन्वय बनाना आसान

मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 79 उम्मीदवारों के नाम तय किए है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, कि बीजेपी ने तीन सूची बनाई है. जिनमें करीब 79 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. जो हमारे लिए काफी फायदेमंद रहा है. जो कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा संकेत था. लेकिन कांग्रेस दो सूची तैयार करेगी. जिनमें लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को तोहफा! मोदी कैबिनेट ले सकती है महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.