Virat Kohli and Anushka Sharma: ‘विरुष्का’ ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, महाकाल की भक्ती के रंग में नजर आया जोड़ा. विधि विधान के साथ की पूजा

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शनीवार को उज्जैन में नजर आए. जहां विराट कोहली नीचे धोती, गले में माला, कंधे पर गमचा डाले माथे पर त्रिपुंड तिलक में दिखे. वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा सिंपल प्लेन सारी और माथे पर तिलक में दिखी. दोनों जमीन पर बैठकर उज्जैन में मलाकाल की भक्ती के रंग में नजर आए.

0

Virat Kohli and Anushka Sharma: विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) शनीवार को उज्जैन में नजर आए. जहां विराट कोहली नीचे धोती, गले में माला, कंधे पर गमचा डाले माथे पर त्रिपुंड तिलक में दिखे. वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा सिंपल प्लेन सारी और माथे पर तिलक में दिखी. दोनों जमीन पर बैठकर उज्जैन में मलाकाल (Mahakal) की भक्ती के रंग में नजर आए.

‘वरुष्का’ ने लिया महाकाल का आशिर्वाद

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भगवान महाकाल (Bhagwan Mahakal) कि विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की. आपको बता दें कि इससे पहले वे दोनों भस्म आरती में भी शामिल हुए. ऐसा माना जाता है कि भगवान महाकाल (Mahakal) का आशीर्वाद लेने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसी के साथ ऐसा भी कहा जाता है कि भस्मा आरती में दर्शन करने से अकाल मृत्यु के भय से भी मुक्ति मिलती है.

बल्लेबाजी में आई गिरावट

नवंबर 2019 के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी में गिरावट आने लगी है. अब तक विराट (Virat Kohli) ने टेस्ट में 23 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वे एक भी शतक नहीं निकला पाए. कप्तानी जाने के बाद से ही विराट (Virat Kohli) के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है. जिसके बाद से विराट (Virat Kohli) का रुख अध्यात्म की ओर दिखा.

नए साल में वृंदावन भी गए ‘वरुष्का

इससे पहले वरुष्का (Virushka) नए साल के दौरान वृंदावन (Vrindavan) में दिखे थे. दोनों वृंदावन (Vrindavan) में बाबा नीम करोली (बाबा नीम करोली) के आश्रम गए थे. इस दौरान की वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हुई थी. दोनों 2 दिन तक वृंदावन (Vrindavan) में ही रुके थे. इस दौरान उन्होंने आनंदमई आश्रम में संतों से भी मुलाकात की थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.