मध्य प्रदेश में Mohan Yadav की टीम में 28 मंत्री शामिल, राज्यपाल ने सभी को दिलाई शपथ

0

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के बाद बनी मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. मोहन सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या 28 हैं. वहीं जिन मंत्रियों ने आज शपथ लिया है उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है. साथ ही मंत्रियों में कई सांसद भी रह चुके हैं. वहीं भाजपा के महासचिव और अब विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने नई टीम को बैलेंस टीम बताया है. उन्होंने कहा कि इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह बहुत संतुलित टीम है.” कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से बीजेपी के विधायक चुनकर आए हैं.

किसको-किसको मिली कैबिनेट में जगह

बता दें कि कैबिनेट मंत्री के रूप में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रधुम्न सिंह तोमर, संपतिया उईके ने शपथ ली है. वहीं राज्यमंत्री के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार ने शपथ ली है.

ये भी पढ़ें- CM Revanth Reddy का राज्य में बड़ा ऐलान, फूड डिलीवरी बॉय, कैब-ऑटो ड्राइवर को 10 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

शिवराज टीम के 6 मंत्रियों को मिली जगह

बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री मंडल में शामिल छह सदस्यों को जगह मिली है. जिनमें तुलसी सिलावट, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार और प्रधुम्न सिंह तोमर शामिल हैं. जबकि गोपाल भार्गव, मीना सिंह, उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, ओमप्रकाश सखलेचा, बृजेन्द्र सिंह यादव, बिसाहूलाल मंत्री मंडल में जगह नहीं बना पाए हैं.

ये भी पढ़ें- Tejashwi का Dayanidhi Maran पर फूटा गुस्सा, बोले- हिंदी पट्टी के लोगों पर बयान घटिया और निंदनीय…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.