बीजेपी ने MP में 5 सूची का किया ऐलान, सिंधिया परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं मिला टिकट

0

Madhya Pradesh Assembly Elections: मध्यप्रदेश चुनावों के लिए बीजेपी ने 5वीं सूची का ऐलान कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में आज बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 92 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले बीजेपी ने मध्यप्रदेश में पिछली चार सूचियों में 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. वहीं, जबकि बाकी बचे 94 नामों में से पार्टी ने 92 उम्मीदवारों की अधिकारिक घोषणा कर दी है. पिछले 18 सालों से शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री है. और बीजेपी सरकार में वापसी करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.

यशोधरा राजे सिंधिया का कटा टिकट

बीजेपी ने अपनी इस लिस्ट में कई चौंकाने वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जिसमें बीजेपी ने शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे सिंधिया का टिकट काट दिया है. उनके स्थान पर देवेंद्र जैन को शिवपुरी से उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, यशोधरा राजे सिंधिया उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देकर पहले ही चुनाव ना लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे, कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी से चुनाव लडवाया जाएगा. लेकिन बीजेपी की लिस्ट ने इन कयासों को खत्म कर दिया है. शिवपुरी से बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट ना देकर देवेंद्र जैन को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें

228 प्रत्याशियों का ऐलान, 2 बाकी

बीजेपी ने MP में 228 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं, अब दो सीटें ऐसी बाकी हैं, जहां पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान जल्द ही करने वाली है. लेकिन अब तक आई उम्मीदवारों की सूचियों में सिंधिया परिवार के सदस्यों का नाम शामिल नहीं है. जबकि 7 अन्य केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारा गया है.

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.