Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के राजनीति में आने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. लोगों ने कहा कि वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक दावा किया गया कि वह मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि क्या सच है और क्या झूठ.
राजनीति में एंट्री को लेकर क्या बोली माधुरी?
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने बारे में चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. नेने दोनों एक चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां एक्ट्रेस ने राजनीति में आने को लेकर जवाब दिया. माधुरी ने कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं, मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. जब भी चुनाव आते हैं तो मेरे बारे में ऐसी अफवाहें फैलाई जाती हैं. लेकिन नहीं, मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है. हर बार मुझे ऐसा बताया जाता है.”
ये भी पढ़ें- PM Modi ने देशवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या आने से किया मना, कहा- राम ज्योति जलाकर मनाएं दिवाली
पति ने भी दी अपनी प्रतिक्रिया
जहां माधुरी दीक्षित ने राजनीति में आने को लेकर चल रही सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है, वहीं उनके पति डॉ. नेने ने भी राजनीति पर अपनी राय रखी और कहा, ‘हम सभी का समर्थन करते हैं, हम निष्पक्ष हैं. कोई अच्छा काम करता है तो उसका समर्थन करना चाहिए.
माधुरी दीक्षित के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उनकी हर फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती और डांस के लिए भी जानी जाती हैं. उनके डांस के लाखों लोग दीवाने हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.