Made in India बाइक Aprilia RS 457 ने जीता फैंस का दिल, खास फीचर्स के साथ की गई तैयार

0

Aprilia RS 457: अप्रिलिया ने अपनी खास मोटरसाइकिल Aprilia RS 457 से पर्दा उठाया है. नई Aprilia RS 457 कंपनी के लाइनअप में Aprilia RS 660 से नीचे है और इस मोटरसाइकिल को इटली में कंपनी के मुख्यालय में बनाया गया है. इस मोटरसाइकिल की चर्चा अब बाजार में होनें लगी है. वहीं इस मोटरसाइकिल में कुछ खास फीचर्स भी मौजूद है, जो इस बाइक को बेहद खास बनाता है.

जानिए Aprilia RS 457 का डिजाइन

Aprilia RS 457 का डिजाइन कुछ RS 600 से मिलता जुलता है. वहीं ये मोटरसाइकिल निर्माता के आरएस परिवार का हिस्सा लगती है. इस बाइक में सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, फुल-एलईडी लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट भी मिलता है. बती दें कि इस मोटरसाइकिल के नीचे एक नया एल्यूमीनियम फ्रेम है, इसके लिए कंपनी का कहना है कि इसे दुनिया भर के रेसट्रैक में तैयार किया गया है. क्रैंककेस एक लोड-बियरिंग एलीमेंट के रूप में काम करता है जिसे आरएस 660 से उधार लिया गया है जिस वजह से ये कम वजन और बेहतर हैंडलिंग की अनुमति देता है.

ये भी पढ़ें- नए लुक को लेकर ट्रोल हुईं Katrina Kaif, यूजर्स ने कहा- क्या ये है Disha Patani…?

प्रमुख फीचर्स पर एक नजर

Aprilia RS 457 तीन राइडिंग मोड और तीन-स्तरीय ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ राइड बाय-वायर के अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से भरी हुई है. यह मोटरसाइकिल 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लिप-ऑन हैंडलबार और बैकलिट स्विचगियर के साथ आती है. बता दें कि अप्रिलिया आरएस 457, 110/70 फ्रंट और 150/60 रियर टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर दौड़ती है. इन खास फीचर्स की वजह से ये मोटरसाइकिल चर्चा का विष्य बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- महीनों की माथापच्ची के बाद इंतजार खत्म, Congress जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.