Madan Sahani Statement on Rail Ministry: क्या रेल मंत्रालय नहीं मिलने से JDU नाराज? मदन सहनी ने दी प्रतिक्रिया

0

Madan Sahani Statement on Rail Ministry: देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने के बाद, बिहार से आठ सांसदों को मंत्री बनाया गया है। इनमें से चार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और चार को राज्य मंत्री बनाया गया है। हालांकि, आरजेडी का कहना है कि बिहार के मंत्रियों को जिन विभागों का आवंटन किया गया है, वे बहुत मामूली हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या जेडीयू को मिले विभागों से वह नाखुश है? मंगलवार, 11 जून को नीतीश कुमार की पार्टी के नेता और मंत्री मदन सहनी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मीडिया से बातचीत में सहनी ने कहा कि जेडीयू केंद्र में मिले विभागों से संतुष्ट है और किसी तरह की नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा कि ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर को मिले मंत्रालयों में पूरे देश के लिए काम करने की व्यापक संभावनाएं हैं। इन मंत्रालयों के माध्यम से बिहार समेत पूरे देश में विकास कार्य होंगे। सहनी ने आगे कहा कि जेडीयू को मिले विभागों में जनता के लिए काम करने के लिए पर्याप्त अवसर हैं।

रेल मंत्रालय पर मदन सहनी ने क्या कहा?

मदन सहनी ने कहा कि रेलवे मंत्रालय की चर्चा जेडीयू को मिलने की इसलिए हो रही थी क्योंकि यह मंत्रालय बिहार को मिलता रहा है नीतीश कुमार, लालू यादव, रामविलास के पास यह था कहा कि जिसको भी रेल विभाग मिला उसमें ऐसा थोड़ी है कि वह सिर्फ रेल का काम अपने घर के आसपास करेगा पूरे देश में काम होगा रेलवे, कृषि, ऊर्जा मिले ऐसी हम लोगों की कोई इच्छा नहीं थी इच्छाएं अनंत होती हैं मदन सहनी ने कहा कि जेडीयू से एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री बनाए गए हैं आगे और बनाए जाएंगे या नहीं यह नीतीश तय करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव ने बीते सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री का है कि किसे कौन सा विभाग दिया जाता है काम किसी भी विभाग में होना चाहिए, लेकिन जिस बिहार की वजह से आप प्रधानमंत्री बने हैं, आपने झुनझुना थमा दिया है।

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0: चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में मिला ये बड़ा मंत्रालय, अपनी जीत पर खुद बोले हाजीपुर सासंद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.