हेलीकॉप्टर से Maa Vaishno Devi यात्रा हुई महंगी, 2 साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में करेंगे यात्रा

0

Maa Vaishno Devi Tour: आप भी इस नवरात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने का सोच रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए हैं, क्योंकि वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को अब जेब पहले से और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. हेलिकॉप्टर का किराया पहले से ज्यादा महंगा होने जा रहा है. पहले कटरा से वैष्णो देवी तक हेलिकॉप्टर की यात्रा में प्रति व्यक्ति एक तरफ का किराया 1830 रुपये था. आने जाने का किराया प्रति व्यक्ति 3660 रुपये था. अब इसी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 2100 जाने के और 2100 आने के देने पड़ेंगे, यानी 4200 रुपए आने-जाने के देने पड़ेंगे.

2 साल से कम के बच्चों का नहीं लगेगा किराया

बता दें कि 2020 में कोरोना का हवाला देकर किराया 1170 रुपये से बढ़ाकर सीधा 1830 रुपये कर दिया गया था. फिलहाल 2 हेलिकॉप्टर कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं. हेलिकॉप्टर से प्रतिदिन लगभग ढाई हजार श्रद्धालु यात्रा करते हैं. हेलिकॉप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु के लिए अहम जानकारी यह है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चे का कोई किराया नहीं लगेगा. उससे ऊपर के सभी यात्रियों का पूरा किराया लगता है.

ये भी पढ़ें- ब्लैक ऑउटफिट में अभिनेत्री Kajal Aggarwal ने ढाया कहर, यूजर्स बोले- आपका ये लुक बेहद सुंदर है

नवरात्रि के मध्य नजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नवरात्रि में भीड़ को देखते हुए मां वैष्णो देवी के दरबार में सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया गया है. चप्पे-चप्पे पर जम्मू कश्मीर पुलिस, CRPF के जवानों को तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरे के द्वारा भी आने जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रखी जाएगी. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए चपे-चपे पर कैमरे लगाए गए हैं. धर्मनगर कटरा और भवन में क्विक रिऐक्शन टीम की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas युद्ध के बीच Swara Bhaskar ने पोस्ट की स्टोरी, बोलीं- फिलिस्तीन पर अटैक हुआ तब आप कहां थे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.