MP Election 2023: मध्य प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) होना है. सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखा और एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है. उन्होंने पत्र में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर अटूट विश्वास के चलते जनता मध्य प्रदेश में फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पत्र शेयर करते हुए कहा कि, जिस तरह से बीजेपी के शासन में राज्य का विकास हुआ है, राज्य प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है उन्होंने आगे लिखा है कि बीजेपी की सरकार में बीमारू राज्य अब अपने अतीत से निकलकर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बन गया है.
पत्र में पीएम ने सीएम का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा कि मध्य प्रदेश की जनता ने पिछले 20 सालों से जो बीजेपी सरकार पर भरोसा दिखाया है ये उसका ही नतीजा है कि आज के समय में मध्य प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है. उन्होंने लिखा कि ये सब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार की कड़ी मेहनत का परिणाम है. मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीबों के कल्याण, महिला के उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है. बीजेपी सरकार में 1.36 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया जा सका है.
ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर
पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि साल 2014 से पहले केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो उस समय मध्य प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था. यही वजह है कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को जनकल्याण और प्रदेश के विकास में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. पीएम ने आगे लिखा कि ये प्रदेश की जनता और डबल इंजन सरकार के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज मध्य प्रदेश भारत के टॉप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर है और तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.