LSD 2 की शुरुआत ही मंदी, डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी ने बताई वजह
LSD 2: फिल्म एलएसडी का सीक्वल एलएसडी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस मूवी का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है जिसे तरह से फिल्म ने सोशल मीडिया पर अपना हाइप बनाया हुआ थ. उस तरह से पहले दिन इस मूवी ने बिजनेस नहीं किया. अब खुद डायरेक्टर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी ‘लव से** और धोखा 2’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का सोशल मीडिया पर अच्छा खासा बज देखने को मिल रहा था. इस मूवी के साथ ही सिनेमाघरों में विद्या बालन और प्रतीक गांधी स्टारर ‘दो और दो प्यार’ ने भी दस्तक दी है.
डायरेक्टर ने बताया क्यों हुई धीमी शुरुआत
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए दिबाकर बनर्जी ने कहा कि कभी-कभी किसी फिल्म में वह गुण होता है, जो भाग्य, नियति और वास्तविक स्थिति के कुछ उतार-चढ़ाव के कारण अपने तत्काल दर्शकों को प्रभावित करता है.
एलएसडी रिलीज हुई है. इसके साथ एक और फिल्म भी रिलीज हुई है. वहीं, करीब दो सप्ताह पहले एक और बड़ी फिल्म रिलीज हुई थी, दुर्भाग्य से जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन, कई सिनेमाघरों में उसकी एडवांस बुकिंग हुई है. ऐसे में अब उन स्क्रीनों का उपयोग नहीं किया जा सकता है.
इसके आगे डायरेक्टर ने कहा कि यह पावर का खेल है. कौन ज्यादा पावरफुल है. अगर किसी को पता होता है कि ज्यादा दर्शकों तक कैसे तरह से पहुंचा जाए, तो वह उसी के अनुसार तैयारी करेगा.
बता दें कि एकता कपूर और दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी 2 ने अपने पहले दिन सिर्फ 15 लाख के आसपास का बिजनेस किया है. इस फिल्म में उर्फी जावेद, मौनी रॉय, तुषार कपूर, अनु मलिक, स्वरूपा घोष, परितोष तिवारी और बोनिता राजपुरोहित जैसे कई सितारे दिखाई दिए हैं. वहीं, इससे पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अभिनेता अजय देवगन की ‘मैदान’ लगी हुई हैं.