LPG Price Hike: महंगाई का बड़ा झटका! देश में बढ़े गैस सिलेंडर के दाम; जानिए नई कीमत

0

LPG Price Hike: देश के पांच प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इसमें मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम जैसे राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज यानी 1 दिसंबर 2023 से एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके तहत महीने के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है. इस नई दर के लागू होने के बाद एमपी के भोपाल में इसकी कीमत 1804.50 रुपये हो गई है.

महानगरों में वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतें

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की बढ़ोतरी के बाद इसका असर महानगरों से लेकर सभी बड़े शहरों पर देखने को मिला है. ताजा जानकारी के मुताबिक देश के सभी महानगरों में सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. नई दिल्ली में 1796.50 रुपये, कोलकाता 1908.00 रुपये, मुंबई 1749.00 रुपये, चेन्नई 1968.50 रुपये है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से वापस भारत लौटी अंजू, पाकिस्तान की तारीफ में कहा- वहां लोगों का खूब प्यार मिला

राज्यों में गैस सिलेंडर की नवीनतम कीमतें

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद राज्यों में भी इसकी कीमत में अंतर आ गया है. ऐसे में आइए आपको देश के कुछ राज्यों में कमर्शियल गैस की ताजा कीमत के बारे में जानकारी देते हैं. छत्तीसगढ़ में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2004 रुपये पहुँच चुकी है तो राजस्थान में 1819 रुपये है, मध्य प्रदेश 1804.50 रुपये तो वहीं तेलंगाना 2024.50 रुपये है.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत

भारतीय बाजार में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के आम लोगों को फिलहाल 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अगस्त की दर पर ही उपलब्ध है. आपको बता दें कि 30 अगस्त को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी. तब से देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी कीमत 1000 रुपये से कम है.

ये भी पढ़ें- इजरायल के खिलाफ UNGA में आया प्रस्ताव, भारत ने किया फिलिस्तीन के पक्ष में वोट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.