लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त, बताया इस तारीख में होंगे…

0

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव में अब महज़ कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने प्रेस वार्ताकर बताया की वो आने वाले लोकसभा और राज्य के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी है. उन्होंने आने वाले चुनावों को लेकर मीडिया से लंबी बात की. उन्होंने इसको लेकर कई सवालों के जवाब भी दिए.

क्या बोले चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ”मैं चुनाव आयोग की ओर से और आपके माध्यम से कहना चाहता हूं कि हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य ओडिशा का विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.” उन्होंने आगे कहा कि ”मैं आयोग की ओर से आपके माध्यम से अनुरोध करना चाहता हूं कि ओडिशा के सभी मतदाताओं को आना चाहिए और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेना चाहिए.”

ये भी पढ़ें:- नही रही दंगल फिल्म की मशहूर अभिनेत्री, जूनियर बबिता फोगट का निभाया था रोल

जल्द होगा ये एलान

वहीं बता दें ये उम्मीद की जा रही है की जल्द ही लोकसभा के चुनाव की तारीखों का एलान किया जा सकता है. चुनाव आयोग इसपर जल्द ही निर्णय ले सकता है. वहीं इसके साथ ही लोकसभा के साथ ओडिशा में विधान सभा चुनाव भी होने है जिसके चुनाव की तारीखों का एलान भी साथ में ही हो सकता है. गौरतलब हो की 16 जून 2024 को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा. ऐसे में वक्त पर चुनाव करना चुनाव आयोग के लिए बड़ी जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें:- India-Taiwan के बीच सिंह हुई बड़ी डील, चीन के उड़ गए होश

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.