LokSabha Election Phase 1: देश अब लोकसभा चुनाव की दहलीज़ पर खड़ा है. कल यानि 19 अप्रैल को देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है. इसको लेकर कल शाम से ही 21 राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सेटों पर चुनाव प्रचार थम गया. इस पहले चरण में कई ऐसी सीटें हैं जो राजनैतिक मायनो से बेहद ख़ास है. हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसी सेटों के बारे में जिनपर मुक़ाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर स्वाभिमान की लड़ाई भी है. मिसाल के तौर पर उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट.
रामपुर में किसका राज
जब बात निकल ही गयी है तो शुरुआत भी उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से ही करते हैं. रामपुर को समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का गढ़ मन जाता है. साल 2019 में उन्होंने इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. साल 2022 उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था क्योकि उन्हें रामपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. हलाकि जब इस सीट पर उप चुनाव हुए थे तब भाजपा के घनश्याम लोधी ने जीत दर्ज की थी. तब ये बात चली थी की अब किसी का गढ़ सुरक्षित नहीं है, इसी उप चुनाव में सपा ने आजमगढ़ की सीट भी खोयी थी.
फ़िलहाल आज़म खान जेल में बंद हैं और उनके समर्थक सपा द्वारा उतरी गए प्रत्याशी खुश से नहीं है. सपा से जामा मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है. वहीँ BJP से घनश्याम लोधी फिर से चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें:- ED के बयानों पर आतिशी ने कही ये बात, जानें पूरा मामला
इन दो सेटों की भी है चर्चा
अब अगली सीट के लिए चलते हैं दक्षिण की ओर दक्षिण की सबसे चर्चित सीट है तमिलनाडु की कोयंबटूर की सीट. इस सीट से तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई खुद चुनावी मैदान में हैं. अन्नामलाई अपने तीखे बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. पिछले चुनाव की बात करे तो इस सीट से CPM के पी. नटराजन ने जीत दर्ज की थी. हलाकि भाजपा पिछले 2 बार से नंबर 2 की पार्टी बन कर उभरी है.
अगली सीट के लिए चलते हैं महारष्ट्र के नागपुर इस सीट से केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी चुनावी मैदान में हैं. गडकरी 2014 के बाद लगातार इस सीट से चुनाव जीते हुए आ रहीं है. वो इस बार चुनावी हैट्रिक के लिए मैदान में उतरे हुए हैं. नागपुर की सीट इस लिए भी ख़ास हो जाती है क्योकि इसी जगह राष्ट्रीय स्वंमसेवक संघ का मुख्यालय भी है. इस बार गडकरी के सामने महाविकास अघाड़ी की तरफ से उम्मीदवार हैं विकास ठाकरे खड़े हैं.
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल के सुगर लेवल को लेकर आप ने लगाया आरोप, कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।