Loksabha Election 2024: जम्‍मू-कश्‍मीर में इस पार्टी से कांग्रेस ने किया गठबंधन, जानें किसके मिलेगी कौन-सी सीट?

0

Loksabha Election 2024: आने वाले लोकसभा चुनाव (2024) में कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस मिलकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रचार करेंगे। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन हो चुका है। दोनों दलों ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में औपचारिक रूप से इस खबर कि घोषणा कर दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस की ओर से सलमान खुर्शीद और पवन खेड़ा मौजूद थे। भारतीय गठबंधन के तहत, दोनों दल आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने के प्रयास में एकजुट होंगे।

 

370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहले चुनाव

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाला यह पहला लोकसभा चुनाव है। 2019 के चुनावों के तुरंत बाद, केंद्र सरकार ने कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा यह एक अच्छी खबर है कि कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है। इस बीच उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें खुशी है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में साथ मिलकर लड़ेंगे नेशनल कन्वेंशन 3 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

 

ये भी पढ़ें- CAA 2024: CAA के तहत असम में केवल एक शख्स ने मांगी नागरिकता, हिमंत बिस्व सरमा ने कहा- एक समुदाय कर रहा है राजनीति

 

जम्‍मू-कश्‍मीर में किस सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव?

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस को उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट नेशनल कांफ्रेंस ने दी है। वहीं, नेशनल कांफ्रेंस को अनंतनाग, श्रीनगर और बारामुला की सीट मिली है। इन चुनावों के दौरान अपनी अलग पार्टी के साथ कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद भी चुनवी मैदान में खड़े हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि आजाद का मैदान में होना कहीं ना कहीं बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा। जिसपर उमर अब्‍दुला ने कहा कि गुलाम नबी आजाद इनडायरेक्ट कहा डायरेक्ट ही बीजेपी की मदद कर रहे हैं वो क्यों लड़ रहे हैं अनंतनाग से?

 

ये भी पढ़ें- Political Update: पूर्व बीजेपी मंत्री ने ‘X’ अकाउंट से हटाया मोदी परिवार, पार्टी छोड़ने के लगे कयास

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.