BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, PM Modi बिहार के चंपारण से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
Loksabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है. चुनाव को लेकर पार्टी अलग-अलग राज्यों के लिए रणनीति बना रही है. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के बेतिया से 13 जनवरी को चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं. बीजेपी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी पूरे बिहार में सड़कों और पुलों सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर सकते हैं. दरअसल बिहार में 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने कई व्यापक योजनाएं बनाई हैं. जहां राज्य की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
पीएम के साथ बड़े नेता भी करेंगे रैली
बता दें कि बिहार में पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी और फरवरी के दौरान कई रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. सभी प्रमुख रैलियां 15 जनवरी के बाद होने की उम्मीद है. जब चुनाव प्रचार प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे. पीएम मोदी राज्य के बेगुसराय, बेतिया और औरंगाबाद में तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं. वहीं इस दौरान अमित शाह सीतामढी, मधेपुरा और नालंदा में सभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है. जेपी नड्डा बिहार के सीमांचल और पूर्वी इलाकों में रैलियां कर सकते हैं. बता दें कि इस बार बिहार में राजनीतिक परिदृश्य पिछले लोकसभा चुनाव से अलग है.
ये भी पढ़ें- Pakistan में फिर छिड़ा सियासी हंगामा, संसद में आम चुनाव टालने को लेकर प्रस्ताव पारित
विपक्ष को एकजुट कर रहे नीतीश कुमार
गौरतलब है की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं को सफलतापूर्वक एकजुट करने में लगे हुए हैं. जो भाजपा के साथ पिछले गठबंधन में बदलाव का प्रतीक है. बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर लड़ाई तय है. जहां पिछले चुनाव में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती थी.
ये भी पढ़ें-आसमान में मच गई अफरा-तफरी, करानी पड़ी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.