Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार में लगी हुई हैं, सभी दलों के स्टार प्रचारक लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (20 मई) को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में अपनी रैली रद्द कर दी है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के गढ़ माने जाने वाले हल्दिया में पीएम मोदी की रैली को बीजेपी के लिए चुनाव में ब्रह्मास्त्र की तरह देखा जा रहा था। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, हल्दिया में खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की ये रैली रद्द की है। खराब मौसम की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में समस्या हो सकती थी। इसलिए मजबूरन उन्हों अपनी रैली को रद्द करना पड़ा। इससे पहले पीएम मोदी ने ओडिशा में भी एक रैली को संबोधित किया था।
ये लोग घुसपैठियों को बुला बुलाकर बसा रहे हैं- पीएम मोदी
वर्तमान में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी से बंगाल के लोगों को और बंगाल की पहचान को भी खतरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि बंगाल में दंगे आम बात हो गई है, जहां आदिवासी भाई बहनों की पहचान खत्म करने के प्रयास हो रहे हैं, लेकिन टीएमसी को अपने वोट बैंक की चिंता है। ये लोग घुसपैठियों को बुला बुलाकर बसा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में बंगाल के लोगों की आबादी घट रही हैं. जबकि, घुसपैठिये यहां आकर हमारे दलित, पिछड़े, आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी-कांग्रेस मिलकर घुसपैठियों के कब्जे को कानूनी बनाना चाहती हैं.
तृणमूल कांग्रेस का आक्रोश चरम पर है– पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हार सामने देख तृणमूल कांग्रेस का आक्रोश चरम पर है पीएम ने कहा कि कल तक टीएमसी कांग्रेस को गाली दे रही थी और आज कह रहे हैं कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन बंगाल के लोग जानते हैं कि कांग्रेस डूब चुका जहाज है और टीएमसी के जहाज में तो छेद भी हो गया है उन्होंने कहा कि ये दोनों एक दूसरे की सवारी कर लें फिर भी डूबना तय है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।