Lok Sabha Elections Results: लोकसभा 2024 के चुनाव का फाइनल रिजल्ट मंगलवार 4 जून को जारी हो जाएगा। इससे पहले इंडिया गठबंधन और एनडीए के नेता में अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे है इंडिया गठबंधन की सरकार यदि बनती है तो उनका प्रधानमंत्री कौन होगा यह अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन आरजीटी से प्रदेश अध्यक्ष जगन्नानंद सिंह ने सोमवार 2 जून को स्कूल लेकर बड़ा दावा कर दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ही कोई प्रधानमंत्री होगा।
मछली और मटन को विपक्ष ने मुद्दा बनाया
जगदानंद सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार बनाने का दावा किया है हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बिहार में किन सीटों पर जीत होगी या किस पर हार का सामना करना पड़ेगा उन्होंने यह नहीं बताया कि बिहार में किन सीटों पर जीत होगी या किस पर हार रहे हैं उन्होंने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर साफ कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी मछली और मटन को लेकर उन्होनें कहा कि विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरजेडी बिहार में 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है आरजेडी ने अपने कोटे से बाद में तीन सीट वीआईपी को दी थी। वहीं कांग्रेस 9 और लेफ्ट ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा है। तमाम नेताओं के दावों के बीच कल मंगलवार को तस्वीर साफ हो जाएगी कि लोगों ने किसके पक्ष में मतदान किया है इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी दावा किया है कि देश भर में इंडिया गठबंधन को 295 प्लस सीटें आएंगी इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी यही दावा कर रहे हैं।
जगदानंद सिंह के अलावा उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सरकार बनाने का दावा किया है सोनिया गांधी ने सोमवार को एग्जिट पोल के नतीजों पर जवाब दिया उन्होंने दावा किया कि मंगलवार को जो फाइनल रिजल्ट आएगा वो एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।