Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने 400 सीटों के लक्ष्य किया था, लेकिन चुनाव के परिणाम में वह 240 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई। सबसे बड़ा चौंकाने वाला पल भारतीय जनता पार्टी को अयोध्या में मिला। फैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के लल्लू सिंह को हरा दिया। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी की हार की वजह बताई है।
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा में उद्धृत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दस सालों में एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काने का काम किया है। चुनावों के दौरान मोदी जी ने संविधान को खत्म करने की बातें की थीं, लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। मोदी जी केवल अंबानी और अडानी के लिए काम करते हैं, देश के गरीबों के लिए नहीं।
राहुल गांधी ने बताई बीजेपी की हार का कारण
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी अयोध्या में हार गई, वे उत्तर प्रदेश में हार गए वे हार गए क्योंकि वे भारत के विचार पर हमला कर रहे थे। हमारे संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है भारत राज्यों, भाषाओं, इतिहास, संस्कृति, धर्म और परंपराओं का एक संघ है।
आप सभी ने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है ये देश की जनता ने करवाया है. देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया है कि आप संविधान के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकते।
#WATCH | At a public meeting in Kerala’s Wayanad, Congress leader Rahul Gandhi says, “BJP lost in Ayodhya, they lost in Uttar Pradesh. They lost because they were attacking the idea of India. In our constitution, India is called a union of states. India is a union of states,… pic.twitter.com/cFk5gaXOtk
— ANI (@ANI) June 12, 2024
राहुल गांधी ने मीडिया पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब चुनाव शुरू हुआ तो बीजेपी का समर्थन करने वाली मीडिया ने कहा कि उन्हें 400 सीटें मिलेंगी प्रधानमंत्री खुद 400 पार कह रहे थे। उनके सभी वरिष्ठ नेता 400 पार की बात कर रहे थे एक महीने के बाद वे 300 पार कहने लगे कुछ समय बाद ‘200 पार’ और सभी ने चुनाव का परिणाम देखा। यह कोई सामान्य चुनाव नहीं था। I.N.D.I.A गठबंधन के खिलाफ पूरा मीडिया था CBI, ED और पूरा प्रशासन हमारे खिलाफ था। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री के अनुकूल चुनाव की रूपरेखा तैयार की तमाम प्रयासों के बाद भी प्रधानमंत्री वाराणसी में हार से बमुश्किल बच पाए भाजपा अयोध्या तक में हार गई, वे उत्तर प्रदेश में भी हार गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।