Lok Sabha Elections: बीजेपी ने स्वीकार की राहुल गांधी की ‘खुली बहस’ वाली चुनौती, अब डिबेट के लिए किसे भेजेगी पार्टी?
Lok Sabha Elections: सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के दो पूर्व न्यायाधीशों और एक संपादक ने राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी को एक मंच पर बहस के लिए आमंत्रित किया था। जिस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनौती को स्वीकार कर लिया है, उन्होंने एक पत्र लिखकर राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खुली बहस के निमंत्रण पर बीजेपी की ओर से एक व्यक्ति का नाम प्रस्तावित किया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जवाब दिया कि उन्होंने एक पत्र साझा करते हुए लिखा कि प्रिय राहुल गांधी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आपके साथ बहस करने के लिए हमारे उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नियुक्त किया है, उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश पासी (एससी) समुदाय के एक युवा और शिक्षित नेता हैं, जिनके समुदाय की रायबरेली में लगभग 30 प्रतिशत आबादी है यह एक राजनीतिक वंशज और एक आम युवा के बीच एक समृद्ध बहस होगी।
बहस की हिम्मत नहीं जुटाई है- जयराम रमेश
हाल ही में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रविवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के साथ बहस का निमंत्रण स्वीकार करने की अभी तक ‘‘हिम्मत नहीं जुटाई है। दरअसल, रिटायर्ड जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस अजीत पी शाह और एन राम ने पिछले हफ्ते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दों पर बहस के लिए एक मंच पर आमंत्रित किया था।
Dear Rahul Gandhi Ji,
BJYM has deputed Sri @Abhina_Prakash, our VP, to debate with you.
He is a young and educated leader from the Pasi (SC) community, who are around 30%, in Rae Baraeli.
It will be an enriching debate between a political scion and a common youngster who… pic.twitter.com/8FarSmqrQe
— Tejasvi Surya (ಮೋದಿಯ ಪರಿವಾರ) (@Tejasvi_Surya) May 13, 2024
देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री भी इस बहस का हिस्सा बनेंगे- जयराम रमेश
इस दौरान, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने “X” पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री जी को बहस के लिए निमंत्रण देने हुए एक दिन से अधिक समय हो चुका है। राहुल गांधी जी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए पत्र भेजा था लेकिन अभी तक, 56 इंच के सीने वाले “साहसी” ने निमंत्रण स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटाई है। जयराम रमेश जी ने प्रधानमंत्री जी के इंटरव्यू को भी “प्रायोजित” बताया उनका कहना है कि राहुल गांधी जी ने शनिवार को मोदी जी के साथ होने वाली बहस का निमंत्रण स्वीकार कर लिया और कहा कि देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी भी इस बहस का हिस्सा बनेंगे।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के लोकसभा चुनाव जारी, पीएम मोदी ने की मतदाताओं से अपील
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।