Lok Sabha Elections: “बनारस गंगा जमना तहजीब का शहर नहीं है बल्कि ये कबीर और बिस्मिल्लाह खान का शहर है”- असदुद्दीन ओवैसी

0

Lok Sabha Elections: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने  पीडीएम मोर्चा की संयुक्त जनसभा में हिस्सा लिया। इस दौरान वह केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर हुए हैं। ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को नेक दिल का इंसान बताते हुए उसे शहीद बताया और कहा कि मोदी का गारंटी का मतलब है मुसलमानों से नफरत। ओवैसी ने आगे कहा कि बनारस गंगा जमना तहजीब का शहर नहीं है बल्कि ये कबीर और बिस्मिल्लाह खान का शहर है।अब वक़्त आ गया है कि भाजपा, संघ परिवार और जुबान से इंसाफ करने वालों से पूरी तरह छुटकारा चाहिए।

उनका आधा परिवार नरेंद्र मोदी के साथ चाय पीता है- असदुद्दीन ओवैसी 

यह पीडीएम न्याय मोर्चा सिर्फ इस लोकसभा चुनाव तक नहीं बाकी आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव और इंसाफ मिलने तक बना रहेगा। ओवैसी ने कहा कि सपा कहती है कि हम बीजेपी की B टीम है लेकिन, 2014 से लेकर 2022 तक वो चुनाव क्यों हारते रहे। इसका जवाब नहीं दे पाए वो खुद बीजेपी को जिताने में मदद कर रहे हैं उनका आधा परिवार नरेंद्र मोदी के साथ चाय पीता है। आप लोगों ने उनके लिए बहुत दरी बिछा ली अब आने वाले समय में अखिलेश यादव आपके लिए दरी बिछाएंगे।

हमने मुल्क को आजाद करवाया– असदुद्दीन ओवैसी

ओवैसी ने मुख़्तार अंसारी की मौत को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि मैं किसी बाप से डरने वाला नहीं हूं। मैं कहता हूं कि मुख्तार अंसारी एक अच्छे इंसान थे। वो न्यायिक हिरासत में था, ज़हर देकर मार दिया उसे वो एक शहीद है। ओवैसी ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा कि अब हमारी जुबान मत खुलवाओ नहीं तो बात बहुत दूर तक जाएगी, हमें घुसपैठी कहा जाता है जबकि हमने मुल्क को आजाद करवाया।

ये भी पढ़ेंLok Sabha Election 2024: “इस देश को शरिया कानून से चलाना चाहते हैं राहुल गांधी”- गृह मंत्री अमित शाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.