Lok Sabha Elections 2024: फल बेचने वाली इस महिला ने किया ऐसे काम, पीएम मोदी ने भी की जमकर सरहाना

0

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक के सिरसी दौरे पर अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया था। वहीं, हेलीपैड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दरअसल, मोहिनी गौड़ा अंकोला की एक फल विक्रेता हैं और वह अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं। उसकी एक अनोखी विशेषता है कि यदि कुछ लोग फल खाकर पत्ते फेंक देते हैं तो वह पत्ते उठाकर कूड़ेदान में फेंक देती है।

इस दौरान पीएम मोदी ने मोहिनी गौड़ा के अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की पीएम मोदी के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने वाले लोगों के ऐसे उदाहरण दूसरों के लिए भी प्रेरक शक्ति के रूप में काम करते हैं।

पीएम मोदी दिल्ली से अंकोला के लोगों से मिलने आए

इससे पहले कर्नाटका विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने लोगों से मुलाकात की थी, जहां पीएम मोदी ने उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में कर्नाटक की पद्म पुरस्कार से सम्मानित तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मगौड़ा से मुलाकात भी की थी। उनकी मुलाकात को लेकर कुछ तस्‍वीरें समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की थीं. पीएम मोदी ने इन महान विभूतियों का अभिवादन क‍िया। पीएम मोदी को तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा आशीर्वाद भी दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पद्म पुरस्कार व‍िजेता तुलसी गौड़ा ने कहा क‍ि मुझे बहुत खुशी है कि पीएम मोदी दिल्ली से अंकोला के लोगों से मिलने आए हैं उन्होंने मेरा आशीर्वाद लिया मैं उनसे पहले भी दिल्ली में मिली थी और हम सभी बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़ें- Rajnath Singh Nomination From Lucknow: राजनाथ सिंह के नामांकन में मौजूद रहे BJP के ये दिग्गज, सामने आई तस्वीरें

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.