Lok Sabha Elections 2024: “असली गुनाहगार कोई और है, सैम पित्रोदा तो मोहरा हैं”- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

0

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सैम पित्रोदा के भारतीयों को लेकर दिए गए बयान को लेकर राजनीति में गर्माई हुई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल किया क्या देश में चमड़ी के रंग के आधार पर योग्यता तय होगी। वहीं, अब कल्कि धाम के प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी तीखा हमला किया और किसी का नाम लिए बिना कहा कि असली गुनहगार तो कोई और है, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना सैम पित्रोदा को मोहरा बताया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इस बयान के पीछे असली गुनाहगार तो कोई और ही है उन्होंने एक्स पर लिखा कि असली “गुनाहगार” कोई और है, सैम पित्रोदा तो “मोहरा” हैं।

 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने साधा निशाना

ज्ञानवापी पर टिप्पणी करने के बाद, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टिप्पणी की है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किसी का नाम लिए बिना भी एएनआई से बातचीत में राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि सैम पित्रोदा का बयान उनका नहीं, राहुल गांधी का है वे वही कहते हैं जो राहुल गांधी चाहते हैं उन्होंने कहा, “सैम पित्रोदा के बयान से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हो रही होगी।

मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि ऐसे बयानों को देश के खिलाफ मानते हुए, ऐसे लोगों के खिलाफ, इनकी पार्टी के खिलाफ, ऐसी सोच के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। सैम पित्रोदा ने भारत की विविध संस्कृति पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उत्तर भारत के लोग सफ़ेद गोरे जैसे नज़र आते हैं, पूर्वी भारत के चीनी, दक्षिण भारत के लोग अफ़्रीकी और पश्चिम भारत के लोग अरब जैसे दिखते हैं फिर भी भारत जैसे विविधता वाले देश में सभी एक साथ रहते हैं। सैम पित्रोदा के इस बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है वहीं कांग्रेस के तमाम नेताओं ने उनके इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है।

ये भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने बसपा को लेकर किए बड़े दावे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.