Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने आज सैफई में पत्नी डिंपल यादव और बेटी अदिति के साथ अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। यहां एक अधिकारी को लोगों को गालियां दे रहा था अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मामले को सज्ञान में लेने की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर चुनाव आयोग ज़रूर कार्यवाही करेगा। कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं। शुरुआती दौर में कई जगह एजेंट नहीं बनने देना चाह रहे थे मैंने यहां एक अधिकारी को देखा जो लोगों को गाली दे रहा था।
अखिलेश यादव ने लगाया गाली-गलौज का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर पोलिंग स्टेशन में आप लोगों के साथ गाली-गलौज करोगे तो ये कहां का व्यवहार है, लोगों को चेक करने की अनुमति अंदर है। आप बाहर खड़े होकर नहीं चेक कर सकते हो कि आप वोट डालकर आए हो या नहीं डालकर आए हो। मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें और ज़्यादा वोट डालकर इस सरकार को हटाएं। अखिलेश ने यहां बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दस सालों में महंगाई बढ़ी है और बेरोजगारी बढ़ी है।
आम लोगों के जीवन को सुधारने का जो रास्ता और विजन होना चाहिए वो सरकार का नहीं रहा है। हम किसी भी बात को देखे तो हर जरुरी सामान के दाम बढ़ गए है। किसी के हाथ में नौकरी नहीं है आप विश्वगुरू बनना चाहते हैं लेकिन पर कैपिटा इनकम क्या है आपकी? सपा अध्यक्ष ने कहा कि आपने उद्योगपतियों का करोड़ों रुपया माफ़ कर दिया लेकिन किसानों कर्जा माफ नहीं किया। ये किस रास्ते पर देश को ले जाने का काम हो रहा है। अखिलेश ने इस दौरान पेपर लीक, अग्निवीर और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को उठाया। लोकतंत्र को ख़तरा पैदा किया संविधान को ख़तरा पैदा, लोग से अपील करूंगा कि वो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कि दिए संविधान को बचाने का काम करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।